जनता का मिल अपार जनसमर्थन जौनपुर और आजमगढ़ की धरती पर दलितों, पिछड़ों और अल्पसंख्यक भाइयों का– Ex बैकवर्ड कमिशन के मेंबर माननीय अनिल यादव
आजमगढ़ की धरती पर दलितों, पिछड़ों और अल्पसंख्यक भाइयों का– Ex बैकवर्ड कमिशन के मेंबर अनिल यादव केकेसी जी आपकी बात को कोई समझे या न समझे लेकिन आप अपने समाज के लिए लड़ते रहिए और सोशल मीडिया के माध्यम से इन को जगाते रहिए ताकि आप आने वाली पीढ़ियों के लिए एक सीट और नसीहत बन सके और यह आप की मेहनत और परिश्रम जाया नहीं जाएगा जैसे कि अंबेडकर जी काशीराम जी लोहिया जी पेरियार जी यह लोग जो समाज को जगाने का काम किए उसका फायदा हमें मिल रहा है लेकिन जितना हम और आप उम्मीद कर रहे हैं उतना नहीं मिल रहा है यह समाज धीरे-धीरे जागृत होगा और रात बीतेगी सूरज निकलेगा उसी तरह एक ना एक दिन यह समाज आपका जागेगा और जिस दिन जागेगा उन्हीं नामों में आपका भी नाम जुड़ेगा कि माननीय अनिल यादव केकेसी जी ने हमारे समाज को जगाने के लिए बहुत मेहनत और बहुत परिश्रम किए हैं इसका परिणाम जैसे वह लोगों ने नहीं देखा हमारे महापुरुषों ने वैसे भले हमें ना देखने को मिलेगा लेकिन आने वाले पीढ़ी को जरूर इसका फायदा मिलेगा आपका हौसला हमारी ताकत है हमारी कौम का ताकत है हमारे एससी ओबीसी भाइयों की ताकत है।
Post a Comment