नत्थू लाल सचान के दिखाए रास्ते पर चलकर संघर्ष समिति लड़ेगी अधिवक्ता पेंशन की लड़ाई - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

नत्थू लाल सचान के दिखाए रास्ते पर चलकर संघर्ष समिति लड़ेगी अधिवक्ता पेंशन की लड़ाई


कानपुर,अधिवक्ता कल्याण संघर्ष समिति द्वारा प्रख्यात समाजसेवी वरिष्ठ अधिवक्ता जीवन पर्यंत अधिवक्ता हितों के लिए संघर्षरत रहे पूर्व उपाध्यक्ष लायर्स एसोसिएशन अध्यक्ष बिल्हौर घाटमपुर संघर्ष समिति   स्व नत्थू लाल सचान का जयंती समारोह लायर्स एसोसियेशन में मनाया गया।
जयंती समारोह में सर्वप्रथम गुरमीत सिंह अध्यक्ष उपभोक्ता बार एसोसिएशन अविनाश बाजपेई पूर्व अध्यक्ष लायर्स एसोसिएशन कपिल दीप सचान पूर्व महामंत्री कानपुर बार एसोसिएशन बी एल गुप्ता अध्यक्ष इनकम टैक्स बार एसोसिएशन एस के सचान अध्यक्ष जनवादी अधिवक्ता एसोसिएशन ने संयुक्त रूप से नत्थू लाल सचान के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की
जयंती समारोह में बोलते हुए कपिल दीप सचान ने कहा कि नत्थू लाल सचान अद्वितीय प्रतिभा के धनी  थे वो जीवन भर तमाम सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारी रहे ।उनका सम्पूर्ण जीवन अधिवक्ता हितों के लिए समर्पित रहा।बिल्हौर घाटमपुर तहसीलों के आंदोलन की सफलता उन्हीं के संघर्षों का परिणाम है।
पं रवीन्द शर्मा संयोजक अधिवक्ता कल्याण संघर्ष समिति ने कहा कि सचान साहब फौलादी इरादों के साथ अद्भुत व्यक्तित्व के धनी थे बिल्हौर एवं घाटमपुर तहसीलों के न्यायिक क्षेत्राधिकार को माती से वापस कानपुर नगर में जोड़े जाने हेतु वर्षों चले संघर्ष में उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता। उन्हीं के संघर्षों के परिणाम स्वरूप दोनों तहसीलों के न्यायिक क्षेत्राधिकार को वापस कानपुर नगर में जोड़े जाने का गजट हो चुका है और गजट के क्रियान्वन के लिए  महामहिम राज्यपाल महोदया द्वारा प्रमुख सचिव न्याय को गजट क्रियान्वन पर आवश्यक कार्यवाही हेतु पत्र भेजा गया है जिस की एक कापी हमें भी भेजी है।अब नत्थू लाल के दिखाए रास्ते पर चलकर संघर्ष समिति लडेगी अधिवक्ता पेंशन की लड़ाई।
सभी ने सचान साहब के चित्र पर पुष्पांजलि कर मिष्ठान ग्रहण किया।
अध्यक्षता पंडिया दादा और संचालन पं रवीन्द्र शर्मा ने किया ।
प्रमुख रूप से सर्वेश त्रिपाठी मो कादिर खां श्याम सिंह विजय सागर पीयूष सिंह पवन तिवारी विमल चंदेल आदित्य सिंहअनिल बाबू सतीश त्रिपाठी अनिल दिक्षित राजेश जयसवाल राकेश सिद्धार्थ पंकज दीक्षित।

No comments