घनी आबादी क्षेत्रों में कूड़े का ढेर, क्षेत्रीय जनता परेशान - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

घनी आबादी क्षेत्रों में कूड़े का ढेर, क्षेत्रीय जनता परेशान


कानपुर, नगर निगम एवं स्वास्थ्य अधिकारी जितनी भी बड़ी-बड़ी बातें कर ले लेकिन सच्चाई सामने आ ही जाती है ऐसा ही नजारा कर्नलगंज अराफात हाउस के पास कूड़े खाने के बाहर लगा कूड़े का ढेर साफ बयान कर रहा है कि नगर निगम सफाई के लिए कि कितना मुस्तैद है क्षेत्रीय जनता ने बताया कि एकमात्र कूड़ा खाना है जहां पर गुम्मू खा का हाता, छोटे मियां का हाता, कास ताना रोड के आसपास के घरों का कूड़ा, नीली पोश रोड, कर्नलगंज, लकड मंडी आदि क्षेत्रों का कूड़ा मात्र एक ही कूड़े खाने में डंप किया जाता है कभी-कभी कूड़ा दो-दो दिन तक रोड पर ही फैला रहता है कुछ ही दूर 500 मीटर आगे एशिया की सबसे बड़ी मस्जिद जनाजे वाली मस्जिद जहां पर रोजाना 5 से 6 मृतकों की जनाजे की नमाज पढ़ाई जाती है काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।

कूड़े का ढेर जनता की राय 

(मोहम्मद अज़हर ने बताया कि कूड़े की बदबू से आसपास के बच्चे बीमार हो रहे हैं।


मोहम्मद हसीन ने बताया कि अगर कोई इमरजेंसी पड़ जाती है तो सही समय पर अस्पताल पहुंचना मुश्किल हो जाता है एक तो चलता हुआ ट्राफिक दूसरी ओर सड़क पर फैला कूड़ा ने जीना मुहाल कर दिया है।

इकबाल हुसैन टेलर मास्टर रोज सवेरे दुकान पहुंचता हूं कूड़े के ढेर से जाम का सामना करना पड़ता है।


निसार मास्टर  नगर निगम समय-समय पर सफाई का ध्यान रखें तो अस्पताल का मुंह ना देखना पड़े।)


No comments