मुस्लिम क्षेत्रों में जगह-जगह कूड़े का अंबार, क्षेत्र की जनता बेहाल
कानपुर, कानपुर शहर को अधिकारी जितना भी सुंदर दृश्य दिखाने का प्रयास करें सरकारों को खुश करने के लिए नई नई योजनाएं लाएं लेकिन दूसरी तरफ योजनाएं बेअसर दिख रही हैं मुस्लिम क्षेत्रों में जगह-जगह कूड़े का अंबार इस बात को दर्शाता है कि साफ सफाई का काम केवल कागजों में ही रह गया है ऐसा ही नजारा कर्नलगंज निवासियों ने बताया की छोटी-छोटी गुमटिया गरीब परिवार के लोग रोजी रोटी कमा कर अपने परिवार का पालन पोषण कर रहे हैं वहीं दूसरी तरफ जगह-जगह कूड़ा एकत्रित हो रहा है बिजली का लगा ट्रांसफार्मर मुंह चिढ़ा रहा है आसपास कूड़ा एकत्रित भिन्न-भिनाती बनाती हुई मक्खियां इस बात का संकेत दे रही हैं जल्द ही क्षेत्र में बीमारी फैली है जब नगर निगम को सफाई करने की फुर्सत नहीं तो स्वास्थ विभाग वालों को क्या पड़ी है जो क्षेत्र में झांकने हैं गंदगी से बीमारी पैदा होती है नन्हे मुन्ने बच्चे इसकी चपेट में आ जाते हैं जब तक गरीब परिवार के लोग अस्पतालों में पहुंचते हैं तब तक बहुत देर हो चुकी होती है।क्षेत्रीय जनता की राय बॉक्स
मंजूर मास्टर ने बताया कि क्षेत्र में एक कूड़ा खाना होने से सफाई कर्मी थोड़ी थोड़ी दूर पर कूड़ा इकट्ठा करते हैं देर सिविल कूड़ा उठ ही जाता है
इम्तियाज ने बताया कि अभी तो मौसम सही है जब गर्मी बढ़ेगी कूड़ा सड़ेगा तब और बुरी हालत होगी क्षेत्र की।
सैयद शब्बीर अली ने बताया कि क्षेत्र में गंदगी पर्याप्त है छोटी-छोटी गली की वजह से नाली में जमा कूड़ा बीमारियों का सबब बनता है अगर समय समय पर नाली की सफाई की जाए तो इतनी गंदगी ना हो उबैद उल्लाह ने बताया कि गंदगी के कारण क्षेत्र में लोगों को चिकनगुनिया, मियादी बुखार, मलेरिया, आदि बीमारियों का सामना करना पड़ता है नगर निगम स्वास्थ विभाग समय-समय पर कीटनाशक दवाई छिड़काव कराएं तो काफी हद तक बीमारियों से लड़ा जा सकता है।
Post a Comment