विश्व गौरैया दिवस पर पंछी बचाओ अभियान चलाया गया - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

विश्व गौरैया दिवस पर पंछी बचाओ अभियान चलाया गया


 प्रयागराज, उत्तर प्रदेश पिछले वर्षों की भांति इस वर्ष भी विश्व गौरैया दिवस पर बाई का बाग पीजन पार्क मे बेजुबान पंछियों को गर्मी से बचाने के लिए मदर टेरेसा फाउडेशन से‌ समाजसेवी मोहम्मद गुफरान ने ‘पंछी बचाव अभियान’ चलाया। जिसमें मिट्टी के प्याले लोगों को वितरण कर कहा गया कि इसमें अपनी छतों और आंगन मे पंछियों के लिये दाना पानी रखें जिससे उनका जीवन बच सके। इस मौके पर पार्क में भी बड़े मिट्टी के प्याले लगाये गये।

समाजसेवी मोहम्मद गुफरान ने कहा कि गर्मी में जब हम इंसान पानी को तरस जाते हैं तो इन पक्षियों का क्या होता होगा जो सारा दिन आसमान में उड़ते हैं। गौरेया दिवस के मौके पर मोहल्लों में चिड़ियों के पानी के लिए बर्तन और दाना बांटकर लोगों को जागरुक करें, गर्मी के दिनों में अपने घर की छत पर एक बर्तन में पानी भरकर रखें, गौरैया को खाने के लिए कुछ अनाज छतों और पार्कों में रखें, हरियाली बडायें, छतों पर घोंसला बनाने के लिए कुछ जगह छोड़ें और उनके घोंसलों को नष्ट न करें, पंछियों को बचाना हमारा फर्ज है। सोशल मीडिया के मध्यम से भी लोग इस मुहिम से जुड रहे हैं। अभियान में मोहम्मद गुफरान, मनोज निषाद,निशा मिश्रा, पूनम यादव,अवधेश निषाद,महफुज़ अरिफ,अहमद हुसेन,शशिकातंआदि लोग उपस्थित थे।


No comments