प्राणी उद्यान का प्रथम स्थापना दिवस समारोह - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

प्राणी उद्यान का प्रथम स्थापना दिवस समारोह

 


गोरखपुर, उत्तर प्रदेश शहीद अशफाक उल्ला ख़ां प्राणी उद्यान 27 मार्च को लोकार्पित हुआ था। प्राणी उद्यान की स्थापना की प्रथम वर्षगांठ पर प्राणी उद्यान प्रबंधन समारोह की श्रृंखला में सोमवार को विश्व वानिकी दिवस पर पौधरोपण अभियान संचालित कर शहरवासियों को पेड़ पौधों की रक्षा के प्रति संकल्पित करेगा। यह उत्तर प्रदेश का तीसरा प्राणी उद्यान है।

सोमवार को दोपहर बाद वन विभाग एवं प्राणी उद्यान में पौधरोपण होगा।

हमयह जानकारी प्राणी उद्यान के निदेशक डॉ एचराजा मोहन ने दी। 


उन्होंने बताया कि इन स्थापना समारोह की अगली कड़ी में मंगलवार को विश्व जल दिवस पर पेटिंग प्रतियोगिता आयोजित होगी। कक्षा 9 से कक्षा 12 तक के छात्रों के लिए आयोजित इस प्रतियोगिता के लिए पंजीकरण 22 मार्च की सुबह 10 बजे से 11 बजे तक होगा। प्राणी उद्यान के वाइल्ड लाइफ विशेषज्ञ एवं संयोजक डॉ योगेश प्रताप सिंह ने बताया कि पेटिंग प्रतिस्पर्धा में शामिल होने वाले छात्र अपने रजिस्ट्रेशन के लि, मोबाइल नम्बर 7839887251 पर कॉल कर जरूरी जानकारी ले सकते हैं। 


डॉ. योगेश ने बताया कि इस साप्ताहिक कार्यक्रम के आयोजन में रोटरी क्लब मिड टाउन, हेरिटेज फाउंडेशन, वीफॉर एनिमल सहयोग कर रहा है। उन्होंने पेटिंग प्रतियोगिता में शामिल छात्रों के लिए प्राणी उद्यान परिसर में प्रवेश निशुल्क होगा। प्रतियोगिता का विषय जल संरक्षण एवं जीव जन्तु रहेगा। प्रतियोगिता में शामिल होने वाले छात्रों को पेटिंग के लिए जरूरी कलर स्वयं लाने होंगे। ड्राइंग सीट उन्हें प्राणी उद्यान कार्यालय से उपलब्ध कराई जाएगी।


No comments