जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन में सकुशल संपन्न हुआ मतदान, सभी ईवीएम व वीवी पैट मशीनों को स्ट्रांग रूम में जमा कराया गया - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन में सकुशल संपन्न हुआ मतदान, सभी ईवीएम व वीवी पैट मशीनों को स्ट्रांग रूम में जमा कराया गया


सन्त कबीर नगर  जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल व पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ के निर्देशन में विधानसभा सामान्य निर्वाचन- 2022 के छठे चरण का मतदान कड़ी सुरक्षा के बीच सकुशल व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ । प्रातः 07:00 बजे से ही बूथों पर मतदाताओं की लंबी कतारें देखने को मिली, मतदान के प्रति लोगों में काफी उत्साह दिखा। महिला, दिव्यांग और बुजुर्ग मतदाताओं ने भी लोकतंत्र के महापर्व में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया तथा अपने मताधिकार का प्रयोग किया । सभी मतदान केन्द्रों  पर कोविड गाइडलाइन का अनुपालन सुनिश्चित कराते हुए सकुशल मतदान संपन्न हुआ, मतदान केन्द्रों पर सैनेटाइजर, मास्क, थर्मल स्कैनर सहित अन्य मूलभूत सुबिधाएं उपलब्ध रही । पिंक मतदान केन्द्रों पर लोगों ने अपने मत का प्रयोग कर सेल्फी भी ली प्रातः 07:00 बजे से शाम 06:00 बजे तक मतदान केन्द्रों पर लोगों ने बढ़ चढ़कर अपने मताधिकार का प्रयोग किया । मतदान को सकुशल संपन्न कराने के लिए माननीय प्रेक्षकगण, जिला निर्वाचन अधिकारी / जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक सहित जनपद के अन्य अधिकारियों ने क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर सुरक्षा व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया एवं संबन्धित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए  जिलाधिकारी महोदया व पुलिस अधीक्षक द्वारा ने प्रातः काल से ही मतदान केन्द्रों के भ्रमण के दौरान मौलाना आजाद इण्टर कालेज खलीलाबाद, प्राथमिक विद्यालय मडया, संविलियन विद्यालय पसांई बखिरा, कम्पोजिट विद्यालय राजेडीहा, पूर्व माध्यमिक विद्यालय खजुरी का स्थलीय निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया तथा अधिक से अधिक संख्या में मतदाताओं से मतदान करने की अपील किया । मतदान के दौरान प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रानिक मीडिया, सोशल मीडिया, सी-विजिल ऐप के माध्यम से प्राप्त होने वाली शिकायतों का संबन्धित अधिकारियों से त्वरित, गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध तरीके से निस्तारण कराया गया । मतदान समाप्ति के पश्चात सभी पोलिंग पार्टियों द्वारा मुख्यालय स्थित हीरालाल रामनिवास स्नात्तोक्तर महाविद्यालय में बने स्ट्रांगरूम में ईवीएम व वीवीपैट मशीनों के जमा कराया गया जनपद में मतदान सकुशल संपन्न  होने पर जिलाधिकारी महोदया व पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा चुनाव ड्यूटी मे लगे सभी अधिकारियों, कर्मचारियों को बधाई दी गयी 

No comments