देशव्यापी हड़ताल के समर्थन में श्रमिकों ने मानव श्रृंखला बनाकर प्रदर्शन किया
कानपुर नगर, उत्तर प्रदेश दादा नगर चौराहे पर श्रमिक नेताओं ने मानव श्रृंखला बनाकर केंद्रीय ट्रेड यूनियनों के संयुक्त मंच के श्रमिक नेताओं ने 28-29 मार्च को दो दिवासीय देशव्यापी औद्योगिक हड़ताल का उद्देश्य बताते हुए कहा कि देश की औद्योगिक सम्पत्ति को केंद्र सरकार कार्पोरेट घरानों को बेंच रही है। जिससे देश का मेहनतकाश वर्ग का जबरदस्त शोषण होगा। इसलिए श्रम विरोधी कानून को वापस लिए जाने, ठेकेदारी प्रथा को रद्द करें, सार्वजनिक क्षेत्र के उद्योगों निजीकरण बंद करो,26000/ न्यूनतम वेतन लागू करो की मांगों का प्ले कर लेकर नारे लगाते हुए हड़ताल को शतप्रतिशत सफल बनाएं जाने अपील की। मा
नव श्रृंखला में प्रमुख रूप से असित कुमार सिंह,राणा प्रताप सिंह,रामप्रकाश राय, एस ए एम जैदी,मीनाक्षी सिंह,राजीव खरे ,सीमा कटियार, उमाकांत,ओमप्रकाशआदि मौजूद रहे।
Post a Comment