संदिग्ध परिस्थितियों में ऑटो चालक ने लगाई फांसी हुई मौत - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

संदिग्ध परिस्थितियों में ऑटो चालक ने लगाई फांसी हुई मौत


 कानपुर-बर्रा थाना क्षेत्र के जरौली फेस- 1 निवासी 28 वर्षीय ऑटो चालक सत्येंद्र दुबे ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। सत्येंद्र ऑटो चालक थाऔर अपने पिता चंद्रप्रकाश, माता दुलारी व बड़े भाई जितेंद्र दुबे संग रहता था

बड़े भाई जितेंद्र के मुताबिक सत्येंद्र सुबह मां संग घर पर अकेला था पिता बहन सरिता शुक्ला के घर जरौली गांव घूमने गए थे। और खुद जितेंद्र ऑटो चलाने गया था मां घर पर खाना बना रही थी जिस बीच सतेंद्र ने सुबह तकरीबन 8:30 बजे पिछले कमरे में जाकर खुद को कमरे में बंद कर छत में लगे पंखे में साड़ी के कपड़े से फंदा बनाकर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली कमरे के अंदर से फड़फड़ाने की आवाज सुनकर खाना बना रही मां खाना बनाना छोड़ कर कमरे का गेट खटखटाया और बेटे सत्येंद्र को आवाज लगाई जब अंदर से मां को कोई जवाब ना मिला तो उसने बगल में लगी खिड़की से कमरे के अंदर झांक कर देखा तो बेटा फंदे पर झूला हुआ था जिसे देखकर मां जोर जोर से चिल्लाने और रोने लगी जिसकी आवाज सुनकर आस-पड़ोस से आए लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी

सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर युवक को फंदे से नीचे उतारा और उसे नजदीकी अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल कर शव को कब्जे में लेकर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया


No comments