अब बाबाजी के राह पर जम्मू कश्मीर प्रशासन भी चल पडा
जम्मू-कश्मीर में आतंकवादीयों को पनाह देने वालों लोगों पर
जम्मू कश्मीर की प्रशासन ने UAPA कानून के तहत शिकंजा कसना शुरू कर दिया है ओर इस कार्रवाई में स्थानीय पुलिस ने घाटी में 12 आतंकवादीयों के मददगारों की संपत्तियां जब्त करना प्रारंभ कर दिया है ! इस अभियान को पहले श्रीनगर के डाउनटाउन, सोवरा, बटमालू आदि इलाकों में की गई है. अब श्रीनगर के पंथा चौक, नौगाम, हारवन,जैसे इलाकों में भी एक दर्जन से अधिक आतंकी मददगारों की संपत्तियों की पहचान की जा चुकी है, जिन्हें कुर्क किया जाएगा. J&K प्रशासन की इस जबर्दस्त कार्रवाई से पाकिस्तान ISI समर्थित आतंकवादी ओर उनके सपोर्टरों में अफरा-तफरी मच गई है...
Post a Comment