उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव की अध्यक्षता में वर्चुअल कान्फ्रेंस के माध्यम से एनआईसी संत कबीर नगर में संपन्न - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव की अध्यक्षता में वर्चुअल कान्फ्रेंस के माध्यम से एनआईसी संत कबीर नगर में संपन्न

 


संतकबीरनगर  उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव की अध्यक्षता में वर्चुअल कान्फ्रेंस के माध्यम से एनआईसी संत कबीर नगर में संपन्न हुए बैठक में जनपद में आगामी 1 अप्रैल 2022 से समस्त क्रय केंद्रों पर गेंहू की खरीद की जाने संबंधी विभिन्न बिंदुओं पर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। वर्चुअल कॉन्फ्रेंस में उपस्थित जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने मुख्य सचिव द्वारा प्राप्त निर्देशों एवं मार्गदर्शन के क्रम में जनपद के सभी संबंधित विभागीय अधिकारियों एवं क्रय केंद्र व्यवस्थापकों को आगामी 1 अप्रैल से प्रारंभ होने वाले गेहूं की खरीद शुरू किए जाने संबंधी आवश्यक प्रबंधों/ व्यवस्थाओं को सुनिश्चित कर लेने के निर्देश दिए हैं। वर्चुअल बैठक में मुख्य सचिव ने गेहूं खरीद से संबंधित संपूर्ण प्रक्रिया के दौरान किसानों को किसी भी प्रकार की समस्या ना होने तथा किसी भी शिकायत का तत्काल निस्तारण कराने के निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि इसके लिए कन्ट्रोल रूम स्थापित किया जाय और सूचनाओं का निस्तारण त्वरित एवं पारदर्शिता के साथ किया जाय, किसी प्रकार की लापरवाही न हो।

,

No comments