चयनित होम्योपैथिक फार्मेसिस्टों ने नियुक्ति पत्र के लिए दिया जोरदार धरना
लखनऊ होम्योपैथिक फार्मासिस्ट विज्ञापन संख्या 2019 के संपूर्ण अभ्यर्थियों ने पिकप भवन आयोग परिसर में उत्तर प्रदेश अधीनस्थ चयन सेवा आयोग के विरोध में जोरदार धरना एवं विरोध प्रदर्शन किया पिछले 3 वर्षों से होम्योपैथिक फार्मासिस्ट के 420 अभ्यर्थी नियुक्ति के इंतजार में सरकार की राह देख रहे हैं किंतु अभी तक ना ही चयन आयोग ने और ना ही सरकार ने इन फार्मासिस्टो की हालत की कोई सुधि ली है यह फार्मासिस्ट पहले भी कई बार आयोग परिसर में एवं इको गार्डन में भी धरना प्रदर्शन कर चुके हैं किंतु वहां से भी इनको बैरंग लौटना पड़ा आज नई सरकार का गठन हो जाने के बाद भी फार्मासिस्ट की सुनने वाला कोई नहीं है।धरना स्थल पर सुशील सिंह विवेक मिश्रा विवेक पाल सौरभ गुप्ता मनेंद्र शुक्ला अभिषेक कुमार शिवा पाल विवेचना रावत अमरनाथ जी व अन्य होम्योपैथिक फार्मासिस्ट उपस्थित रहे फार्मेसिस्ट फेडरेशन के अध्यक्ष सुनील यादव ने भी नियुक्ति प्रक्रिया में कई जा रही देरी पर गंभीर चिंता व्यक्त की है और सरकार से मांग की है कि बेरोजगारों के हिट के लिए नियुक्ति पत्र तत्काल निर्गत किये जायें
Post a Comment