उत्तर प्रदेश लोक निर्माण विभाग बना भ्रष्टाचारियों का चारागाह - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

उत्तर प्रदेश लोक निर्माण विभाग बना भ्रष्टाचारियों का चारागाह

 


गोरखपुर, उत्तर प्रदेश उत्तर प्रदेश लोक निर्माण विभाग के भ्रष्ट अभियंताओं के चंगुल में दम तोड़ता प्रधान लेखाकार कि वार्षिक लेखा परीक्षण रिपोर्ट पत्रांक संख्या डब्लू 0 ए 0 -1/प्रतिवेदन संख्या 7034/2010-11/207 दिनांकित 16-07-2010 भ्रष्टाचार की दास्तां को बयां करता नजर आ रहा है जिसमें निर्माण खंड 1 लोक निर्माण विभाग गोरखपुर के लेखा अभिलेखों पर आधारित दिनांक 15/04/2010 से 23/04/2010 तक संपादित लेखा परीक्षा के रिपोर्टों के अनुरूप अब तक अभियंता व अन्य लोक सेवकों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही न करना शासकीय तंत्र की संलिप्त भूमिका को प्रमाणित करती है। उपरोक्त उल्लेखित लेखा परीक्षण के भाग 2 (अ) प्रस्तर (1) के अनुरूप रुपया 43.74 लाख का ठेकेदारों को अनुचित लाभ पहुंचाते हुए विभाग के राजस्व की क्षति कर बंदरबांट किए जाने को प्रमाणित कर रहा है। जिसकी पुष्टि शासनादेश के निहित शर्तों के विपरीत मुख्य अभियंता गोरखपुर द्वारा कार्य की प्राविधिक स्वीकृति दिए जाने के पूर्व रुपया 571.44 लाख का व्यय किए जाने से किया जा सकता है। ठेकेदारों को 43.74 लाख का अनुचित लाभ पहुंचाने के लिए अभियंताओं ने कार्यों को चार टुकड़ों में बांट कर अनुबंध किया है। जिसमें अनुबंध संख्या 78/एस 0 ई 0 तथा 90/एस 0 ई 0 को लगभग 9.98 फ़ीसदी जो कि एकल निविदा थी अधिक दर पर गठित किया गया था तथा अनुबंध संख्या 100/एस 0 ई 0, 99/ एस 0 ई 0 को 0.08 फ़ीसदी कम दर पर गठित किया गया। एकल निविदा पर अनुबंध गठित किए जाने के कारण विभाग को प्रतिस्पर्धात्मक दरों का लाभ नहीं मिल सका जिसके कारण शासन को 30.30 लाख के राजस्व की गंभीर हानि हुई। इस प्रकार यदि उत्तर प्रदेश लोक निर्माण विभाग को भ्रष्टाचारियों का चारागाह कहा जाए तो अतिशयोक्ति नहीं होगा और उक्त चारागाह में शासकीय तंत्र की बराबर की भागीदारी प्रतीत हो रही है और ऐसे गंभीर वित्तीय अनियमितता व आर्थिक अपराध के विरुद्ध संगठन द्वारा लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता कार्यालय पर 175 दिनों से चलाए जा रहे सत्याग्रह संकल्प पर शासकीय तंत्र की उदासीनता समझ से परे है। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपस्थित संगठन के संस्थापक महासचिव शैलेंद्र कुमार मिश्रा, अनूप शुक्ला, अशोक तिवारी दिवानी बार गोरखपुर, योगेन्द्र कुमार मिश्रा एडवोकेट महामंत्री जिला कलक्ट्रेट बार एसोसिएशन, डी एन सिंह ठेकेदार जन कल्याण समिति लखनऊ के प्रदेश उपाध्यक्ष, रामनिवास गुप्ता, वरिष्ठ कार्यकर्ता जियाउद्दीन अन्सारी, राजेश शुक्ला अधिवक्ता  कमिश्नरी बार गोरखपुर, अनूप कुमार मिश्रा एडवोकेट स्नेहा मिश्रा एडवोकेट दीवानी कचहरी गोरखपुर विरेन्द्र कुमार वर्मा, विरेन्द्र राय, जिला मंत्री रामचन्दर दूबे, जिला संयोजक राजमंगल गौर, जिला मीडिया प्रभारी शशी कांत, नानू अंसारी, बृजराज सैनी, संतोष गुप्ता, संजय गुप्ता, राजेश्वर पांडे, गिरजा शंकर नाथ, इत्यादि भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

No comments