नार्दन रेलवे मेन्स यूनियन का क्रिकेट टूर्नामेंट सम्पन्न
लखनऊ। नार्दन रेलवे मेन्स यूनियन के सौजन्य से स्वर्गीय टी एन वाजपई मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का सफलतापूर्वक समापन हुआ जिसमें डीजल शैड लखनऊ की टीम चैम्पियन रही और हमने लीग मैचो के साथ साथ दोनों सेमीफाइनल और महिलाओं के फाइनल क्रिकेट मैच में भी अम्पायरिंग करने का मौका मिला हमारे द्वारा लिए गए हर फैसले पर सभी टीमों के खिलाड़ियों ने सम्मान से स्वीकारा हमारी अम्पायरिंग की भूरी भूरी प्रशंसा हमारे महा मंत्री श्री शिव गोपाल मिश्रा जी एवम् हमारे मंडल मंत्री श्री आर के पांडे जी ने भी की और भारतीय जनता पार्टी के मंत्री श्री मोहसिन रजा खां जी ने हमको मेडल पहना कर सम्मानित किया हम धन्यवाद करते हैं अपनी एन आर एम यू यूनियन का जिसने हमको अम्पायरिंग करने का मौका दिया और हमने उसे पूरी निष्ठा और ईमानदारी से पूरा किया और एन आर एम यू की ये सोच बहुत अच्छी सोच है इससे युवाओं में एक अतिरिक्त उर्जा का संचार हुआ है एक बार फिर से सभी को बहुत बहुत धन्यवाद इस क्रिकेट टूर्नामेंट को सफल बनाने का।आप सब का सहायक शाखा मंत्री विद्युत जगजीत सिंह टीटू एनआरएमयू लखनऊ
Post a Comment