इंडियन मेडिकल एसोसिएशन कानपुर शाखा द्वारा आयोजित आईएमए फॉर्च्यून कप - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन कानपुर शाखा द्वारा आयोजित आईएमए फॉर्च्यून कप


 कानपुर,  क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है जिसमें ५ टीमों ने आपस में 8-8 मैच खेला। जिसमे यह मैच 20-20 ओवर का होगा।

इसी क्रम में आज द्वितीय सेमीफाइनल मैच रीजेंसी अस्पताल बनाम कानपुर डेंटिस्ट क्लब के मध्य पालिका स्टेडियम ब्रजेंद्र स्वरूप पार्क में आयोजित किया गया। यह मैच सुबह 9:30 बजे प्रारंभ हुआ। इस मैच का उद्घाटन आईएमए कानपुर की पूर्व अध्यक्ष डॉ रीता मित्तल एवं डॉ ब्रजेंद्र शुक्ला अध्यक्ष आईएमए कानपुर ने संयुक्त रूप से किया।

आज के मैच में रीजेंसी हॉस्पिटल कानपुर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।

रीजेंसी हॉस्पिटल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में पांच विकेट में 246 रन बनाए जिसमे सार्वथिक 102 रन डॉ दक्ष गाडी ने बनाए। जबाव में लक्ष्य का पीछा करते हुए कानपुर डेंटिस्ट क्लब की टीम 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 226 रन ही बना पाई।यह मैच रीजेंसी हॉस्पिटल 20 रन से जीतने में सफल रही।आज के कार्यक्रम का संचालन डॉ मनीष यादव क्रीड़ा सचिव आईएमए कानपुर ने किया तथा आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत डॉ ब्रजेंद्र शुक्ला अध्यक्ष आईएमए कानपुर ने किया तथा अंत में धन्यवाद ज्ञापन आईएमए कानपुर के सचिव डॉ देवज्योति देबरॉय ने दिया।इस कार्यक्रम के आयोजन में डॉ दीपक श्रीवास्तव संयुक्त सचिव, डॉ अमित सिंह गौर वित्त सचिव, डॉ विकास श्रीवास्तव संयुक्त क्रीड़ा सचिव, डॉ मनीष वर्मा निदेशक फॉर्च्यून हॉस्पिटल आदि लोग उपस्थित रहे ।


No comments