अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गेहूॅ खरीद सम्बंधित बैठक हुई आयोजित - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गेहूॅ खरीद सम्बंधित बैठक हुई आयोजित

 संत कबीर नगर  अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0) मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में दिनांक 01 अप्रैल 2022 से प्रारम्भ होने वाले गेहूॅ की खरीद के संबंध में अब तक की गयी आवश्यक तैयारियों/व्यवस्थाओं की समीक्षा कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद के सभी गेहूॅ खरीद केन्द्र प्रभारियों के साथ बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिला खाद्य विपणन अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद में कुल 55 गेहॅू खरीद केन्द्र बनाये गये है, जिसमें खाद्य विभाग के 12 क्रय केन्द्र, पी0सी0एफ0 के 38 क्रय केन्द्र एवं पी0सी0यू0 के 05 क्रय केन्द्र स्थापित किये गये है। क्रय केन्द्रो पर गेहूॅ की खरीद दिनांक 01 अप्रैल 2022 से प्रारम्भ होकर 15 जून 2022 तक प्रभावी रहेगी। गेहॅू क्रय केन्द्र प्रातः 09 बजे से शाम 06 बजे तक खुले रहेगें। राजपत्रित एवं रविवार अवकाशो को छोड़कर शेष कार्य दिवसों में गेहूॅ क्रय केन्द्र खुले रहेगें। कृषकों से न्यूनतम समर्थन मूल्य 2015 रू0 प्रति कुन्तल के आधार पर रबी विपणन वर्ष 2022-23 में क्रय किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जनपद में सभी केन्द्रों पर केन्द्र प्रभारियों की तैनाती कर दी गई है। 

अपर जिलाधिकारी मनोज कुमार सिंह द्वारा समस्त क्रय केन्द्रों पर आवश्यक व्यवस्थायें व गेहूँ क्रय से सम्बन्धित उपकरण यथा इलेक्ट्रॉनिक कांटे, नमी मापक यंन्त्र, छलना, विनोइंग फैन, पावर डस्टर आदि के साथ-साथ क्रय केन्द्रों पर रखे जाने वाले अभिलेख-स्टॉक रजिस्टर, बोरा रजिस्टर, क्रय पंजिका, निरीक्षण पंजिका, रिजेक्शन पंजिका आदि सुव्यवस्थित रखने के निर्देश दिये गये। उन्होंने बताय कि क्रय केन्द्रों पर शासन द्वारा निर्धारित बैनर, समर्थन मूल्य व टोल फ्री नम्बर सहित प्रदर्शित रहेगा। इसके लिये सम्बन्धित सचिव, कृषि उत्पादन मण्डी समिति तथा क्रय एजेन्सी के जिला प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। अपर जिलाधिकारी ने क्रय केन्द्रों पर किसानों के लिए पीने का पानी, बैठने की व्यवस्था, आदि को भी सुनिश्चित कराने के लिए जिला खाद्य विपणन अधिकारी को दिये। 

रबी विपणन वर्ष 2022-23 में न्यूनतम समर्थन योजनान्तर्गत गेहूँ विक्रय करने हेतु कृषकों को खाद्य विभाग के बेबसाईट fcs.up.gov.in पर पंजीकरण कराना अनिवार्य होगा। 15 मार्च 2022 से पंजीकरण हेतु विभागीय बेबसाईट fcs.up.gov.in  सक्रिय हो गया है। गेहूँ विक्रय से पूर्व कृषक किसी भी जनसुविधा केन्द्र, साइबर कैफे अथवा स्वंय के मोबाईल से ऑनलाईन पंजीकरण करा सकते है। इस वर्ष ओ0टी0पी0 आधारित पंजीकरण की व्यवस्था है जिसके अन्तर्गत पंजीकरण हेतु कृषक वर्तमान मोबाईल नम्बर ही अकिंत कराये जिसमें एस0एम0एस0 द्वारा प्रेषित ओ0टी0पी0 को भरकर पंजीकरण की प्रक्रिया पूर्ण कराना होगा। अपनी खतौनी में अंकित खाता संख्या को पंजीयन में दर्ज कर अपने कुल रकबे एवं बोये गये गेहूँ के अथवा अन्य फसल के रकबे को भी अंकित करना होगा। संयुक्त भूमि की दशा में अपने हिस्सेदारी की सही घोषणा भी करनी होगी। कृषक अपना आधार संख्या, आधार कार्ड में अंकित अपने नाम आदि को सही-सही अंकित करें। गेहूँ बिक्री के समय क्रय केन्द्रों पर किसान के स्वंय उपस्थित न होने पर पंजीकरण प्रपत्र में परिवार के नामित सदस्य का विवरण एवं आधार नम्बर दर्ज कराना अनिवार्य होगा। गत धान खरीद वर्ष 2021-22 हेतु पंजीकरण करा चुके कृषकों को गेहूँ विक्रय हेतु पुनः पंजीकरण कराने की आवश्यकता नही है परन्तु उक्त पंजीकरण को संशोधित कर पुनः लॉक कराना होगा। पंजीकरण आवेदन लॉक करने के लिये पंजीकरण हेतु अंकित मोबाईल नम्बर पर ओ0टी0पी0 आयेगा। किसान अपना पंजीकरण लॉक कराने के पूर्व अच्छी तरह से देख लें कि उनके द्वारा सारी जानकारी सही भरी गयी है अथवा नही।कृषकों को गेहूँ के मूल्य का भुगतान आधार लिंक बैंक खाते में किया जायेगा। कृषक अपना खाता सी0बी0एस0 बैंक में ही खुलवायें। कृषक का बैंक खाता आधार सीडेड (अर्थात बैंक खाता आधार नम्बर से जुड़ा हो) एवं बैंक द्वारा एन0पी0सी0आई0 पोर्टल पर मैप्ड हो तथा बैंक खाता सक्रिय हो।इस अवसर पर प्रशिक्षु उप जिलाधिकारी नमन मेहता, डिप्टी आर0एम0ओ0 रूपेश सिंह सहित सभी क्रय केन्द्र प्रभारी एवं नोडल अधिकारी उपस्थित रहे।

No comments