जिलाधिकारी की अध्यक्षता में विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा बैठक संपन्न - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा बैठक संपन्न

 रिपोर्ट मोहम्मद सलमान


बलरामपुर जिलाधिकारी श्रीमती श्रुति की अध्यक्षता में  विकास प्राथमिकता वाले 37 बिंदुओं की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

 बैठक में जिलाधिकारी द्वारा दवाओं की उपलब्धता, आयुष्मान भारत योजना, चिकित्सकों की उपलब्धता, चिकित्सालयों में मरीजों को मिल रही सुविधाओं, पीएचसी पर स्वास्थ्य सुविधाओं की स्थिति, एंबुलेंस की पहुंच, जननी सुरक्षा योजना, स्वास्थ्य योजनाओं में व्यय की स्थिति, टीकाकरण, स्वच्छ भारत मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना, महिला स्वयं सहायता समूह गठन, मनरेगा, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना, पेयजल उपलब्धता, मत्स्य पालन, सामूहिक विवाह योजना,शादी अनुदान, छात्रवृत्ति योजना, कन्या सुमंगला योजना, पोषण अभियान, दुग्ध विकास, मिशन कायाकल्प,कौशल विकास, ओडीओपी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा मुख्य चिकित्साधिकारी को महत्वपूर्ण स्वास्थ्य योजनाओं में  बजट के सापेक्ष व्यय बढ़ाए जाने, प्रधानमंत्री आवास योजना में तेजी लाए जाने, सामाजिक पेंशन योजनाओं में कोई भी पेंडेंसी ना रहने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया गया।बैठक में नदारद सहायक श्रमायुक्त कुलदीप कुमार एवं खादी एवं ग्रामोद्योग अधिकारी राजीव सक्सेना वेतन रोके जाने का निर्देश जिलाधिकारी द्वारा वरिष्ठ कोषाधिकारी को दिया गया।बैठक में मुख्य विकास अधिकारी रिया केजरीवाल जिला विकास अधिकारी गिरीश चंद पाठक परियोजना निदेशक डीआरडीए अनिल कुमार, डीपीआरओ व अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।

No comments