समाज को बांटने वालो के खिलाफ सख्त कदम उठाने ज़रुरी : इखलाक अहमद डेविड
कानपुर उ०प्र० कांग्रेस कमेटी के सदस्य इखलाक अहमद डेविड ने प्रदेश के मुख्यमंत्री के शपथ लेने वाले योगी आदित्यनाथ से मांग की समाज में नफरत का ज़हर घोलने वाले हिंदू मुस्लिम एकता को तोड़ने वाले बयान देकर प्रदेश के खुशगवार माहौल को खराब करने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कदम उठाए। डेविड ने कहा कि उ०प्र० में जनादेश का सम्मान करते है लेकिन जैसे ही भाजपा के पक्ष में जनादेश आया समाज को तोड़ने वाले लोग सक्रिय हो गये कोई कह रहा है मस्जिदों से अज़ान की आवाज़ नही आने देगे अगर मुसलमानों ने मस्जिद से स्पीकर नही उतारे तो हिन्दू युवा वाहिनी के लोग स्वंय मस्जिदों से स्पीकर उतारने का कार्य करेगे कोई कह रहा है गोश्त पर पाबंदी लगायी जाएगी। कशमीर पर बनी फिल्म देखकर जो लोग बाहर आते है हिंदू मुस्लिम में नफरत बढ़ाने वाली फिल्म को प्रदेश में पाबंदी लगाई जाए। होली और शबरात पर हिंदू मुस्लिम ने पूरे प्रदेश में मिल जुल कर त्यौहार मनाया जिसमें शासन प्रशासन के इंतेज़ाम काबिले तारीफ थे हिंदू मुस्लिम अमन शांति भाईचारा सूबे में खुशहाली तरक्की चाहते है कोई नफरत पैदा करने वालो के साथ नही लेकिन चंद लोग सूबे का माहौल खराब करने में लगे है उन पर कार्यवाही में देरी नही होनी चाहिए।
Post a Comment