शहीद भगत सिंह,सुखदेव,राजगुरु के संकल्पों का नशा मुक्त भारत बनाएं..ज्योति बाबा - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

शहीद भगत सिंह,सुखदेव,राजगुरु के संकल्पों का नशा मुक्त भारत बनाएं..ज्योति बाबा

 


कानपुर। देश के अमर शहीद भगत सिंह ने कहा था कि हमारा लक्ष्य यह नहीं है कि गोरे शासकों का स्थान काले शासक ले ले और व्यवस्था जस की तस चलती रहे जब तक व्यक्ति का व्यक्ति,वर्ग का वर्ग और राष्ट्र का राष्ट्र द्वारा शोषण समाप्त नहीं होगा हमारा संकल्प अधूरा रहेगा उपरोक्त बात सोसायटी योग ज्योति इंडिया व सुख सिमरन शक्ति फाउंडेशन ऑफ इंडिया के संयुक्त तत्वाधान में नशा मुक्त समाज आंदोलन अभियान कौशल का के अंतर्गत मातृशक्ति युवा हिंदू वाहिनी व आईफा,वी फॉर नेशन के सहयोग से आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष में ऐतिहासिक होली गंगा मेला सरसैया घाट कानपुर के अवसर पर भगत सिंह,सुखदेव,राजगुरु जी के शहीदी दिवस पर आयोजित  होली गंगा मेला सम्मान समारोह में अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्त अभियान के प्रमुख व नशा मुक्त समाज आंदोलन अभियान कौशल का के नेशनल ब्रांड एंबेस्डर योग गुरु ज्योति बाबा ने कही,ज्योति बाबा ने आगे कहा की आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष में 23 मार्च भगत सिंह शहीदी दिवस पर हमें भारत के बचपन को नशा,प्रदूषण,कुपोषण व यौन हिंसा से मुक्त कराने का संकल्प लेकर हम अपनी स्वर्णिम करर्माअंजलि के द्वारा उन्हें शत-शत श्रद्धांजलि दें,राष्ट्रीय अध्यक्ष सुख सिमरन शक्ति फाउंडेशन ऑफ इंडिया की सिमरन कौर ने कहा कि प्रकृति की पूजा का पर्व ही होली है क्योंकि वह ईश्वर की प्रतिछवि भी है सूरज चांद सितारों में उसका नूर है फूलों पर उतरती किरणों में उसकी मुस्कान बच्चों की हंसी में उसकी मासूमियत स्त्रियों में उसकी कोमलता और ममता इत्यादि होली के विभिन्न रंगों से प्रदर्शित होती हैं और यही होली गंगा मेला का उर्जापूर्ण संदेश है कार्यक्रम संयोजिका नीतू शर्मा ने बताया कि 1000 गंगा भक्तों को नशा मुक्त राष्ट्र झंडा पहनाकर भारत के बचपन को नशा, प्रदूषण ,कुपोषण एवं हिंसा से बचाने का संकल्प के साथ प्रसिद्ध मानवाधिकारवादी गीता पाल के नेतृत्व में नशा मुक्त भारत हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया,नवाबगंज गुरुद्वारा के प्रबंधक मान सिंह बग्गा  बाबा  की रसोई चलाने वाले समेत पत्रकार संजय मौर्य,संदीप बाजपेई,चंदन जायसवाल शैलेंद्र दीक्षित,बऊआ केसरवानी इत्यादि 50 से ज्यादा समाजसेवियों पत्रकारों,धर्मगुरुओं,कवियों को विशेष रूप से सम्मानित किया गया,अंत में सभी को ज्योति बाबा ने नशा,भूजल प्रदूषण,कुपोषण व हिंसा मुक्त भारत की शपथ भी दिलाई। 

अन्य प्रमुख मंजू मिश्रा,महंत राम अवतार दास,श्रवण कुमार गुप्ता,भानु प्रकाश शुक्ला,विकास गौड़,नवीन गुप्ता,संतोष मिश्रा,दिनेश शुक्ला,विनीत सिन्हा इत्यादि  लोग उपस्थित रहे  ्

No comments