लाल इमली कर्मचारियों ने 36 माह का बकाया वेतन को लेकर सांसद को ज्ञापन सौंपा - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

लाल इमली कर्मचारियों ने 36 माह का बकाया वेतन को लेकर सांसद को ज्ञापन सौंपा

 


कानपुर, लाल इमली ब्रिटिश इंडियन कॉर्पोरेशन के कर्मचारियों ने 30 माह का बकाया वेतन ना मिलने पर भाजपा सरकार के सांसद सत्यदेव पचौरी को ज्ञापन सौंपा! कर्मचारियों ने कहा कि विगत 36 माह का वेतन बकाया है जिसके कारण कर्मचारियों के सामने भुखमरी एवं बच्चों के विवाह एवं शिक्षा आदि सभी कार्य पूर्ण रूप से रुक हुए हैं जिसके कारण सर में गंभीर रूप से मानसिक रूप से एवं आर्थिक रूप से टूट चुका है हमारी मांग है कि विगत 36 माह का बकाया वर्ष 2017 से रिटायर्ड एवं मृतक कर्मचारियों का बकाया भुगतान किया जाए, योग अधिकारी की नियुक्ति की जाए। कानपुर नगर के सांसद सत्यदेव पचौरी ने आश्वासन दिया कि जल्द से जल्द वेतन का भुगतान करवाया जाएगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार केंद्र सरकार में जब कांग्रेस की सरकार थी उस समय कानपुर नगर के सांसद श्री प्रकाश जयसवाल ने अपने कार्यकाल में विगत कुछ माह की वेतन भुगतान मजदूरों को दिलाने का कार्य किया लेकिन मजदूरों का यह कहना है कि भाजपा की केंद्र सरकार बनाने के लिए वोट  इसलिए दिया था की मजदूरों को समय समय पर वेतन प्राप्त होती रहे जिससे उनके परिवार सुचारू रूप से पालन पोषण चलता रहे। लेकिन ऐसा नहीं है जो हाल पहले थे उससे बुरे हाल अब हो गए हैं।


No comments