राष्ट्रीय विकलांग पार्टी ने सी०एम०ओ० को सौंपा ज्ञापन 14 को देगी धरना - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

राष्ट्रीय विकलांग पार्टी ने सी०एम०ओ० को सौंपा ज्ञापन 14 को देगी धरना


 कानपुर,दिव्यांग बोर्ड में बोर्ड के सदस्य डाक्टर समय से बोर्ड में नहीं आ रहे हैं| जिसकी वजह से दूर दराज से आने वाले दिव्यांगजनों को दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनवाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है|  पिछले कई बार से देखा जा रहा है की दिव्यांग बोर्ड के  सदस्य डाक्टर बोर्ड में समय से उपस्थित नहीं हो रहे हैं।ई० एन० टी के डाक्टर दोपहर दो बजे के बाद आते हैं।

राष्ट्रीय विकलांग पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव वीरेन्द्र  कुमार ने आज मुख्य चिकित्सा अधिकारी को ज्ञापन देकर दोषी डॉक्टरों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।वीरेन्द्र कुमार ने कहा की दिव्यांग बोर्ड के सदस्य डाक्टर बोर्ड मे समय से आना शुरू नहीं किया तो राष्ट्रीय विकलांग पार्टी 14 मार्च को सी.एम.ओ.कार्यालय में धरना देगी और लापरवाह डाक्टरो के खिलाफ कार्यवाही की मांग करेगी ज्ञापन देने वालों पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव वीरेन्द्र कुमार, हैण्डीकैप्ड एसोसिएशन के अध्यक्ष हृदेश सिंह, पार्टी की प्रदेश प्रवक्ता अल्पना कुमारी,  राहुल कुमार, आनन्द तिवारी आदि शामिल थे।

 

No comments