जिलाधिकारी ने मान्यता प्राप्त दलो के प्रतिनिधियों के साथ की बैठक - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

जिलाधिकारी ने मान्यता प्राप्त दलो के प्रतिनिधियों के साथ की बैठक

 


कानपुर, उत्तर प्रदेश सामान्य निर्वाचन 2022 के मतों की गणना हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी जिलाधिकारी कानपुर नगर में सभी मान्यता प्राप्त दलों के प्रतिनिधियों की बैठक बुलाई थी जिसकी अध्यक्षता जिला निर्वाचन अधिकारी व जिलाधीश महोदया नेहा शर्मा ने की।उक्त बैठक में 80 वर्ष के बृद्ध व्यक्तियों के मतदाताओं की जानकारी दिव्यांग मतदाताओं की जानकारी पोलिंग स्टाफ सर्विस वोटर तथा पुलिस जो उस दिन  मतदान केंद्रों में ड्यूटी में थे उनकी जानकारी दी ,साथ ही साथ मतदेय स्थल पर 14 टेबल पर एक एक एजेंट पोस्टल बैलट टेबल पर एक एजेंट और E.T. P. V. टेबल पर एक एजेंट की स्वीकृति प्रदान की जो पोस्टल बैलट आए हुए हैं उन्हें पहले स्कैन किया जाएगा पुष्टि होने पर की पोस्टल बैलट सही है  गिनती स्थल पर लाया जाएगा वीवीपैड वास्ते अलग स्टाल लगेगा और पोस्टल बैलेट पेपर की गिनती 300 पोस्टल बैलट के हिसाब से की जाएगी , मतगणना स्थल पर मोबाइल न ले जाने की भी कहा पानी की समस्या  की गर्मी है पानी की कमी न हो पाए और खाने को ले जाने वास्ते एक गाड़ी की अनुमति दी गई जो कंट्रोल रूम तक गाड़ी जाएगी फिर वहां से हाथ से अभिकर्ता तक भोजन जाएगा ,80 वतबर्ष प्लस मतदाताओं 724 लोगों ने घर से मतदान करने की बात कही थी जिस पर 643 मतदाताओं ने ही वोट डालने का काम किया साथ ही साथ दिव्यांग लोगों ने 991 घर से वोट डालने की बात की थी  संबंध में जानकारी दी गई जिसमें बिल्हौर, बिठूर ,कल्याणपुर ,सीसामऊ, कैन्ट, महाराजपुर ,घाटमपुर में वीवीपैट में जो शुरू में वोट डाले जाते हैं उनको डिलीट करना होता है वह डिलीट नहीं किए गए उसकी जानकारी दी गई! बैठक में सर्व श्री शंकर दत्त मिश्र कांग्रेस सुरेश गुप्ता रालोद बीडी राय भाजपा नरेंद्र सिंह पिंटू ठाकुर सपा सोमेंद्र शर्मा सपा उमाकांत सीपीएम रामप्रकाश कनौजिया सीपीआई बबलू चौधरी बसपा सहित सभी विधानसभा के प्रत्याशियों के प्रतिनिधि मौजूद रहे!


 

No comments