विगत कई वर्षों से चले आ रहे 01 परिवार के बीच मनमुटाव को महिला थाना के मध्यस्थता से कराया गया समाप्त, सभी परिवार खुशी खुशी एक साथ रहने को हुए राजी - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

विगत कई वर्षों से चले आ रहे 01 परिवार के बीच मनमुटाव को महिला थाना के मध्यस्थता से कराया गया समाप्त, सभी परिवार खुशी खुशी एक साथ रहने को हुए राजी


सन्त कबीर नगर  श्रीमान अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन, गोरखपुर अखिल कुमार, पुलिस महानिरीक्षक बस्ती परिक्षेत्र, बस्ती  राजेश मोदक के निर्देशन, पुलिस अधीक्षक  डा0 कौस्तुभ के मार्गदर्शन, अपर पुलिस अधीक्षक  संतोष कुमार सिंह के पर्यवेक्षण में चलाये जा रहे 'साथ-साथ' कार्यक्रम (टूटते परिवार को जोड़ने की एक पहल) के अंतर्गत परिवार परामर्श केन्द्र महिला थाना जनपद संतकबीरनगर पर प्रभारी निरीक्षक महिला थाना कु0 सरोज शर्मा एवं नियुक्त सदस्य  रिफातुल्लाह अंसारी की अध्यक्षता में कुल 01 मामला आया, जिसमें कि सुलह समझौता करवाया गया को लंबे समय से पति पत्नी और ससुराली जन में चले आ रहे विवाद प्रथम पक्ष श्रीमती अफसाना खातून पुत्री सदरुल हसन निवासी लार टाउन थाना लार जनपद देवरिया व द्वितीय पक्ष वारिस अली पुत्र मोहम्मद अली निवासी पठान टोला थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर के मध्य पारिवारिक विवाद के कारण रिश्ता टूटने के कगार पर था, दिए गए शिकायती प्रार्थना पत्र के आधार पर महिला थाना पर बुलाकर दोनों पक्षों के मध्य व्याप्त मनमुटाव को दूर कराते हुए सुलह समझौता कराया गया । आपस में समझौता हो जाने के बाद खुशी खुशी एक साथ पुलिस का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए अपने घर को रवाना हुए । इस तरह प्रभारी निरीक्षक महिला थाना व उनकी टीम द्वारा इस परिवार को बिखरने से बचाया गया ।

No comments