गरीब नवाज़ के जन्मदिन पर मतदान करने का संदेश - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

गरीब नवाज़ के जन्मदिन पर मतदान करने का संदेश

 


कानपुर , मोहम्मदी यूथ ग्रुप के ज़ेरे एहतिमाम आले नबी औलादें अली हज़रत ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती अजमेरी संजरी गरीब नवाज़ (रह०अलै०) की यौम ए विलादत पर जशन ए गरीब नवाज़ परम्परागत ढंग से खानकाहे हुसैनी हज़रत ख्वाजा सैय्यद दाता हसन सालार शाह (रह०अलै०) की कर्नलगंज, ऊँची सड़क स्थित दरगाह पर मतदान करने का संदेश देकर मनाया गया।तिलावते कुराने पाक से जशन ए गरीब नवाज़ की शुरुआत हुई शोरा ए कराम ने नात - मनकबत पेश की जिसमें "अपने दीवानों की वो जान बने बैठे है।","चले दामन पकड़कर तो मिली मंजिल मदीने की, तेरे दामन मे खुशबू है मोहम्मद की पसीने की, मोहम्मद का सिपाही बन के सुल्तान आया है ज़मीन हिंद पे बोलता कुरान आया है।","दरे ख्वाजा पे सवाली को खड़ा रहने दो सर नदामत से झुका है झुका रहने दो, छोड़कर आपका दर कहां जाऊँगा, चिश्ती रंग चढ़ा है तो चढ़ा रहने दो"।जशन ए गरीब नवाज़ को खिताब करते हुए मोहम्मदी यूथ ग्रुप के अध्यक्ष इखलाक अहमद डेविड ने कहा कि ख्वाजा गरीब नवाज़ की यौम ए विलादत (जन्मदिन) इस्लामी कलैंडर के मुताबिक 14 रजब हिज़री 537 ईरान के संजर मे सादिक़ के वक्त पीर (सोमवार) के दिन हुई थी।गरीब नवाज़ ने 9 साल की उम्र मे कुरान हिफ्ज़ कर लिया था। पैगम्बर ए इस्लाम हुज़ूर सरकार सैय्यद मोहम्मद मुस्तफा (स०अ०व०) ने गरीब नवाज़ से कहा था कि ऐ मोईनुद्दीन तू हमारे दीन का मोईन (मददगार) है। हमने हिन्द की खिलाफ तुझे अता की है। 

खिताब के बाद दरुदों सलाम का नज़राना पेश कर नज़र व दुआ हुई दुआ के बाद खानकाहे हुसैनी के बाहर कैम्प लगाकर राहगीरों, बच्चों को लंगर मिष्ठान वितरण कैम्प से शाम तक चलता रहा।जशन मे इखलाक अहमद डेविड, परवेज़ आलम वारसी, मोहम्मद सैफ खान, अयाज़ अहमद चिश्ती, मोहम्मद युनुस खान, हाजी शरीफ अहमद, एजाज़ रशीद, शमशुद्दीन खान, अफज़ाल अहमद, महमूद आलम, हाजी फजल हुसैन, नूरुल इस्लाम, मोहम्मद अज़हर, मोहम्मद नासिर,  आदि लोग मौजूद थे।

 

No comments