मसीह समाज की महिलाओं ने मतदाता जागरूकता अभियान चलाया - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

मसीह समाज की महिलाओं ने मतदाता जागरूकता अभियान चलाया

 कहा बुजुर्ग ,महिला, युवा और दिव्यांग सभी  करें मतदान



कानपुर मसीह समाज की महिलाओं ने चुन्नी गंज स्थित क्रिश्चियन ग्रेव्यार्ड कार्यालय में 20 फरवरी 2022 को कानपुर शहर के सभी समुदाय के साथ विशेषकर मसीह समाज से बुजुर्ग ,महिला, युवा और दिव्यांगों से बढ़-चढ़कर मतदान करने की कानपुर शहर से मसीह समाज की महिलाओं ने अपील की कार्यक्रम संयोजक पादरी डायमंड युसूफ रहे। इसका संचालन  रजीना स्टीफिन व संयोजन  मेनका यूसुफ ने किया अध्यक्षता कर रही मोनिका विलियम ने कहा महिलाएं जागरूक होकर मतदान करें और अपने परिवार के सभी सदस्यों का मतदान कराएं समाज सेविका मरियम मकटिस ने कहा कि मतदान करने से हम एक अच्छा नेता चुन सकते हैं हमारा नेता अच्छा होगा तो क्षेत्र का विकास करेगा साथ ही उपासना बाली ने कहा कि आप सब के मतदान से शहर का मतदान प्रतिशत बढ़ेगा जो महिला समूह लोकतंत्र उत्सव को सफल बनाएगा इस अवसर पर युवा महिला मतदाता प्रिया जेम्स शिल्पा जेम्स , मिथिलेश जेम्स ममता सिंह लीना जैनी जेनिफर जॉर्डन सोनम डेविड महिलाओं ने मतदान करने का संकल्प लिया! इस अवसर पर, संजीव साइलस, जौनी स्टीफन , राजू विलियम, पास्टर मनोज सपा महिला अध्यक्ष नूरी शौकत, उपाध्याय फोजिया उस्मानी, नसीम सोलंकी ज़ारा सोलंकी खुर्शीद सोलंकी, मारिया सोलंकी सारा खान रिया सिद्दीकी, इत्यादि लोग मौजूद रहे।


No comments