मुलायम सिंह के गुरु ने गोमती यादव को दिया विजयी भव का आशीर्वाद - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

मुलायम सिंह के गुरु ने गोमती यादव को दिया विजयी भव का आशीर्वाद


 लखनऊ बक्शी तालाब विधान सभा क्षेत्र से सपा प्रत्याशी गोमती यादव ने अपने चुनाव प्रचार की शुरुवात आज सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव (नेता जी) के गुरु उदय प्रताप सिंह से विजयी भव का आशीर्वाद ले कर किया। इससे पहले गोमती यादव पूर्व विधायक राजेंद्र प्रसाद यादव के पास गये और उनसे भेंट की। आपको बता दें कि राजेंद्र प्रसाद यादव इस क्षेत्र से कई बार विधायक रह चुके हैं और उनकी भी खासी इस क्षेत्र में धमक मानी जाती है। सूत्रों के मुताबिक राजेंद्र यादव भी सपा से टिकट मांग रहे थे। लेकिन जब उनको टिकट नहीं मिला तो समर्थकों को काफी निराशा भी हुई और उन्होंने निर्दल पर्चा भी दाखिल कर दिया था। बाद में पार्टी को किसी प्रकार का नुकसान ना पहुंचे इसके चलते राजेंद्र यादव ने अपना नामांकन गोमती यादव के पक्ष में वापस ले लिया और पार्टी के समर्थन में कूद पड़े प्रचार के लिये।आज जब गोमती यादव अचानक राजेंद्र यादव से मिलने की खबर क्षेत्र में गूंजी तो समूचा समाजवादी कुनबा खुशी से झूम उठा। राजेंद्र यादव ने सपा प्रत्याशी गोमती यादव के समर्थन में लोगों से वोट देने की अपील की। 

उधर क्षेत्र के दोनों ही नेता चिनहट स्थित मुलायम सिंह यादव के गुरु उदय प्रताप सिंह के आवास पहुंचे और गुरु जी से आशीर्वाद लिया। गुरु जी ने गोमती यादव को विजय भव का आशीर्वाद देने के साथ शुभकामना भी दी। प्रत्याशी गोमती यादव के ताबड़तोड़ जनसंपर्क से समूचे क्षेत्र में समाजवादी की लहर बना दी है। दिन रात जी जान से लगे गोमती यादव को सभी समुदाय का समर्थन प्राप्त हो रहा है। सपा के चिनहट ब्लाक अध्यक्ष संतोष सिंह यादव ने बताया कि क्षेत्र का माहौल दिन प्रतिदन समाजवादी लहर में परिवर्तित हो रहा है। संतोष यादव में बताया कि इस रेस में गोमती यादव सबसे आगे चल रहे हैं और दूर दूर तक कोई उनके पीछे नहीं है। संतोष यादव ने कहा कि गोमती यादव को जनता रिकार्ड मतों से जीत दिला कर विधानसभा में भेजने जा रही है। उन्होंने कहा कि पूरे पांच साल जनता ने घुट घुट कर दिन बिताए है और अब समय आ गया है कि भाजपा को क्षेत्र की उदासीनता का जवाब दिया जाए। उन्होंने कहा जनता उत्सहित है और बदलाव की आस में एकजुट हो गई है। भाजपा शासन काल में लोगों ने जिस प्रकार बदहाली का जीवन जिया है ये उसी का प्रतिकूल जवाब है कि हर जगह जनता में अखिलेश यादव के प्रति लगाव और उत्साह देखने को मिल रहा है। छात्र हो चाहे समाज के अंतिम पंक्ति में खड़ा आम नागरिक हो या फिर किसान हो सभी बाबा की सरकार की कुनीतियों से अजीज आ चुके हैं बस अब एक ही आवाज का आगाज चल रहा है कि बाईस में कोई और नहीं सिर्फ अखिलेश यादव चाहिए।

No comments