केन्द्रीय मंत्री ने मोहनलालगंज भाजपा प्रत्याशी अमरेश रावत को जिताने को लेकर किया बैठक - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

केन्द्रीय मंत्री ने मोहनलालगंज भाजपा प्रत्याशी अमरेश रावत को जिताने को लेकर किया बैठक

 


लखनऊ। विधानसभा चुनाव को लेकर जन प्रतिनिधियों ने कमर कस ली इसीक्रम में मोहनलालगंज विधानसभा के चुनावी रणनीतियों को लेकर गोसाईगंज में केन्द्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि मोहनलालगंजवासियों एवं भाजपा पदाधिकारियों को 35 वर्षों से लगे विधानसभा पर लगे कलंक को खत्म करना होगा वही चौतरफा विकास को लेकर हम प्रतिबद्ध है हमे विधानसभा में भाजपा के प्रत्याशी अमरेश रावत को विधानसभा पहुंचाकर इतिहास रचना है और डबल इंजन की सरकार चौतरफा विकास को लेकर प्रतिबद्ध है और जिसप्रकार से कोरोना काल से अब तक चाहे राशन देकर, आवास देकर और ई-श्रम कार्ड के माध्यम से सम्मान व किसान सम्मान निधि के माध्यम से हमारी केन्द्र व प्रदेश की सरकार ने आमजनमानस की मदत की इसीक्रम में केन्द्रीय मंत्री ने अम्बरीश पुष्कर को भाजपा में आ जाने का न्योता भी दे दिया कहा कि यह उनके द्वारा पार्टी के योगदान पर संदेह जाहिर करता है कि टिकट देकर काट देना उनके साथ इससे बड़ा विश्वासघात क्या होगा और कहा कि सरोजनीनगर से कई बार विधायक रहे शारदा प्रताप शुक्ला जैसे वरिष्ठ नेता को जब कई बार सपा ने नजर अंदाज किया तब वह हमारी अगुवाई में भाजपा से जुड़कर प्रतिनिधित्व करेंगे इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख मोहनलालगंज ओमप्रकाश शुक्ला, चेयरमैन गोसाईगंज निखिल मिश्रा, ब्लाक प्रमुख गोसाईगंज डिंपल वर्मा, विधानसभा प्रभारी मोहनलालगंज आरबी सिंह, मंडल अध्यक्ष श्याम प्यारी लोधी, पूर्व जिला अध्यक्ष वीरेंद्र प्रताप सिंह सहित अन्य भाजपा के पदाधिकारी ने अपने वक्तव्य मुख्य रूप से रखे और पार्टी की उपलब्धियों  को गिनाया।

No comments