ईपीएस 95 पेंशनर्स ने गृहमंत्री अमितशाह सहित कई मंत्रियो को ज्ञापन दिया - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

ईपीएस 95 पेंशनर्स ने गृहमंत्री अमितशाह सहित कई मंत्रियो को ज्ञापन दिया

 


लखनऊ ईपीएस 95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति के  प्रतिनिधि मंडल ने गृहमंत्रीअमितशाह तथा केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर , धर्मेन्द्र प्रधान सहित भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह से मिलकर पेंशनर्स की समस्याओ से अवगत कराते हुए ज्ञापन सौपा मंत्रियो ने प्रतिनिधि मंडल से कहा कि उनकी प्रकरण पर केन्द्रीय स्तर पर कार्यवाही चल रही है लोकसभा में भी यह प्रकरण उठाया जायेगा इसके अतिरिक्त लोक जनशक्ति पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष को ज्ञापन देकर पेंशनर्स के लिए समर्थन माँगा.ज्ञातव्य हो कि ईपीएस 95 पेंशनर्स काफी समय से न्यूनतम पेंशन  7500/- महीना ,मंहगाई भत्ता व मुफ्त चिकित्सा सुविधा की मांग के लिए संघर्ष कर रहे है कोरोना काल में उन्हें धन के आभाव में इलाज के इधर उधर भटकना पड़ता है,300 से 3000 महीना पेंशन में वृद्ध दम्पत्ति कैसे जीवनयापन कर सकते हैI प्रदेश में ईपीएफऔ  से सम्बध्द 83 लाख कर्मी और 13 पेंशनर्स है जिनके वोट चुनाव में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेंगे परन्तु सरकार उन पर कोई ध्यान नहीं दे रही है .जिसका खामियाजा सरकार को भुगतना पड़ेगा प्रतिनिधि मंडल में  समिति के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सर्वश्री के एस तिवारी, मुख्यसमन्वयक राजीव भटनागर व जिला अध्यक्ष उमाकांत सिंह शामिल रहे

No comments