छोड़ो अपने सारे काम, पहले चलो करें मतदान
संत कबीर नगर, उत्तर प्रदेश।बेसिक शिक्षा विभाग के परिषदीय विद्यालयों में भी मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चल रहे हैं। माडल प्राथमिक विद्यालय खलीलाबाद के बच्चों ने शहर में रैली निकाला। कोतवाली मार्ग, पुरानी तहसील, बरदहिया मार्ग आदि स्थानों पर जनजागरण किया। नहीं करेंगे यदि मतदान, होगा बहुत बड़ा नुकसान, छोड़ो अपने सारे काम, पहले चलो करें मतदान आदि स्लोगन से जागरूक किया। प्रधानाध्यापक इंदु यादव के नेतृत्व में कतारबद्ध होकर चल रहे बच्चों का लोगों ने उत्साह बढ़ाया। प्रधानाध्यापक ने बच्चों को मतदान के बारें में जानकारी दिया। बघौली के प्राथमिक विद्यालय भिरंवा के बच्चों ने रैली निकाली। पहले मतदान फिर जलपान आदि स्लोगन से जागरूक किया।
Post a Comment