टायर फैक्ट्री के जबरदस्ती टायर उतार मैनेजर एवं ड्राइवर को धमकाने वाले पिंटू परिहार पर दर्ज हुआ अपराधिक मुकदमा - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

टायर फैक्ट्री के जबरदस्ती टायर उतार मैनेजर एवं ड्राइवर को धमकाने वाले पिंटू परिहार पर दर्ज हुआ अपराधिक मुकदमा


कानपुर एम.आर.एफ. रबड़िंग फैक्ट्री इस्पात नगर पनकी कानपुर नगर से मंगवाए टायर बिना बिल का भुगतान किए जबरजस्ती उतारकर, टायर देने गए फैक्ट्री के कर्मचारियों एवं मैनेजर को धमकाने वाले परिहार ट्रांसपोर्ट, गल्ला मंडी नौबस्ता कानपुर नगर के मालिक पिंटू परिहार पर इस्पात नगर उद्योग एवं व्यापार मंडल के अध्यक्ष एवं आम आदमी पार्टी अकबरपुर रनिया विधानसभा 206 के विधायक प्रत्याशी विवेश यादव एडवोकेट हाई कोर्ट के हस्तक्षेप से कानपुर नगर के नौबस्ता थाने में फैक्ट्री के प्रबंधक पंकज कुमार दीक्षित द्वारा कई अपराधिक धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करवाया गया है।
    मीडिया को जानकारी देते हुए विजय प्रताप सिंह सचिव इस्पात नगर उद्योग एवं व्यापार मंडल ने कहा कि दिनांक MRF रबर्डिंग फैक्ट्री से 02 टायर परिहार ट्रांसपोर्ट के मालिक पिंटू परिहार ने यह कहकर मंगवाए की पेमेंट यहां आते ही दे दिया जाएगा, परंतु जब ड्राइवर टायर लेंके परिहार ट्रांसपोर्ट पहुंचा तो दबंग परिहार ट्रांसपोर्ट के मालिक पिंटू परिहार ने बिना पैसे अदा किए जबरदस्ती अपने कर्मचारियों से फैक्ट्री की गाड़ी से टायर उतरवाकर अपनी गाड़ी में लगवा लिए पेमेंट के संबंध में फैक्ट्री ड्राइवर ने जब पिंटू परिहार को कहा तो पिंटू परिहार ने ड्राइवर को गाली गलौज करते हुए बहुत ही ज्यादा धमकाया जब फैक्ट्री के प्रबंधक पंकज कुमार दीक्षित पिंटू परिहार से पेमेंट लेने गए तो उनके साथ भी बदतमीजी  करते हुए उन्हें भी धमकाया। जिसकी तहरीर पंकज कुमार दीक्षित ने नौबस्ता थाने में दी थी, परंतु दबंग वा खनन में शामिल पिंटू परिहार पर पुलिस कार्रवाई करने में हिलाहवेली कर रही थी।
     जब इसकी जानकारी इस्पात नगर उद्योग एवं व्यापार मंडल के अध्यक्ष विवेश यादव एडवोकेट हाई कोर्ट को पीड़ित द्वारा दी गई तो उन्होंने थाना नौबस्ता के थानाध्यक्ष को पीड़ित के प्रार्थना पत्र पर कार्रवाई करवाने हेतु कहा जिस पर थानाध्यक्ष नौबस्ता ने सकारात्मक रुख अपनाते हुए दबंग पिंटू परिहार के खिलाफ मुकदमा संख्या धारा 506, 504, 406 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर कानूनी प्रक्रिया शुरू की।
विजय प्रताप सिंह इस्पात नगर उद्योग एवं व्यापार मंडल के सचिव ने कहा कि व्यापारियों एवं आम जनता पर गुंडागर्दी व दबंगई करने वाले किसी भी माफिया एवं दबंग को बख्शा नहीं जाएगा व भारतीय संविधान के अनुसार सड़क से लेकर न्यायालय तक इस्पात नगर उद्योग एवं व्यापार मंडल पूरी तरह पीड़ितों के लिए संघर्ष करता रहेगा।

 

No comments