जिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ विधान परिषद निर्वाचन प्रक्रिया के संबंध में बैठक हुई सम्पन्न - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

जिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ विधान परिषद निर्वाचन प्रक्रिया के संबंध में बैठक हुई सम्पन्न

उ0प्र0 विधान परिषद के 35 स्थानीय प्राधिकारी क्षेत्रों से निर्वाचित 36 सदस्यों के द्विवार्षिक निर्वाचन की अधिसूचना जारी-डी0ई0ओ0


संत कबीर नगर   जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट दिव्या मित्तल की अध्यक्षता में स्थानीय प्राधिकारी बस्ती-सिद्वार्थनगर के निर्वाचन-2022 तथा विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के दृष्टिगत मतदेय स्थलो, नामांकन प्रक्रिया आदि के संबंध में सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियो एवं निर्वाचन कार्य में लगाये गये अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक सम्पन्न हुई बैठक के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी दिव्या मित्तल ने उ0प्र0 विधान परिषद निर्वाचन-2022 के संबंध में मा0 भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों सहित पूरी निर्वाचन प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि जनपद में स्थानीय प्राधिकारी बस्ती-सिद्वार्थनगर-2022 के निर्वाचन प्रक्रिया में जनपद में कुल 09 मतदान केन्द्र बनाये गये है जिस पर कुल 1607 मतदाताओं द्वारा मताधिकार का प्रयोग किया जाएगा। जिसमें 753 ग्राम प्रधान, 753 क्षेत्र पंचायत सदस्य, 30 जिला पंचायत सदस्य, 38 नगर पंचायत, 26 नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष/सदस्य, 03 नगर पंचायत अध्यक्ष/सदस्य एवं 03 मा0 विधायक एवं 01 मा0 सांसद मतदाता है। पुलिस अधीक्षक डा0 कौस्तुभ ने सभी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को आश्वस्त करते हुए बताया कि जनपद में विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के साथ-साथ उ0प्र0 विधान परिषद का भी आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू है। उन्होंने सभी राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों को बताया कि आदर्श आचार संहिता का एवं कोविड-19 के गाइडलाइन का पालन आवश्य करें तथा इसका उल्लघन करते हुए कोई भी पाया जाएगा तो उसके खिलाफ विधिक कार्यवाही की जाएगी। 

स्थानीय प्राधिकारी बस्ती-सिद्वार्थनगर के निर्वाचन-2022 की निर्वाचक प्रक्रिया की तिथिवार जानकारी देते हुए उप जिला निर्वाचन अधिकारी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि उ0प्र0 विधान परिषद की के स्थानीय प्राधिकरी निर्वाचन क्षेत्रों से निर्वाचित सदस्यों, जिनका कार्यकाल दिनांक 07 मार्च 2022 को समाप्त हो रहा है, के द्विवार्षिक निर्वाचन हेतु भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दो चरणों में कार्यक्रम नियत किया गया है। उन्होंने बताया कि बस्ती-सिद्वार्थनगर स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र से एक सदस्य को चुना जाना है। जिसका निर्वाचन द्वितीय चरण में कराया जाना नियत किया गया है। 

उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित निर्वाचन कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि निर्वाचन की अधिसूचना दिनांक 10 फरवरी 2022 (वृहस्पतिवार) को जारी की जाएगी। नाम निर्देशन हेतु अंतिम दिनांक 17 फरवरी 2022(वृहस्पतिवार) तथा नाम निर्देशनों की जांच हेतु दिनांक 18 फरवरी 2022(शुक्रवार), नाम वापसी हेतु अंतिम दिनांक 21 फरवरी 2022(सोमवार) को निश्चित किया गया है। उन्होंने बताया कि दिनांक 07 मार्च 2022 सोमवार को पूर्वान्ह 08 बजे से अपरान्ह 04 बजे तक मतदान की प्रक्रिया सम्पन्न कराई जाएगी। दिनांक 12 मार्च 2022 (शनिवार) को मतगणना की जाएगी। उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार दिनांक 15 मार्च 2022 को मंगलवार के पूर्व निर्वाचन प्रक्रिया के सम्बंधित सम्पूर्ण कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि उक्त निर्वाचन के संबंध में सम्पूर्ण निर्वाचन क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता के सुसंगत उपबन्ध आयोग के निर्देशानुसार तत्काल प्रभाव से लागू कर दिये गये है। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी/मतदान कार्मिक एस0एन0 श्रीवास्तव, अपर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह, समस्त उप जिलाधिकारी, समस्त पुलिस क्षेत्राधिकारी, समस्त खण्ड विकास अधिकारी, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका सुरेश कुमार मौर्य, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी प्रियंका यादव, जिला प्रोबेशन अधिकारी श्वेता त्रिपाठी, जिला पंचायत राज अधिकारी राजेन्द्र प्रसाद, जिला समाज कल्याण अधिकारी महेन्द्र कुमार, सूचना अधिकारी सुरेश कुमार सरोज सहित जिलाध्यक्ष सपा गौहर अली खान,  जिलाध्यक्ष प्रबुद्व सभा चन्द्रभूषण पाण्डये, रामदरश यादव, रामनाथ चौरसिया, बसपा जिलाध्यक्ष धर्मदेव प्रियदर्शी सहित समस्त राजनैतिक दल के पदाधिकारी एवं सम्बंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहें।  


No comments