कोतवाली संभाग महिला वार्डन, मतदाताओं को अपने हुनर से मतदान करने के लिये कर रही जागरूक - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

कोतवाली संभाग महिला वार्डन, मतदाताओं को अपने हुनर से मतदान करने के लिये कर रही जागरूक




सेराज अहमद कुरैशी 

गोरखपुर, उत्तर प्रदेश सामान्य निर्वाचन 2022 विधानसभा के छठवे  चरण में 3 मार्च को गोरखपुर जनपद की 9 विधानसभाओं में मतदान किया जाएगा जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिलाधिकारी विजय किरन आनंद मतदाताओं को जागरूक करने के लिए विभिन्न श्रमजीवी संगठनों कर्मचारियों स्कूली छात्र छात्राओं द्वारा घर-घर व भीड़ भाड़ स्थानों पर पहुंच कर मतदाताओं को जागरूक करने का कार्य कर रहे  जिससे 3 मार्च को शत प्रतिशत मतदान हो सके और गोरखपुर गौरवान्वित महसूस कर सके यह तभी संभव है जब सभी मतदाता अपने अपने घरों से निकलकर अपने मतदान केंद्रों पर पहुंच कर मताधिकार का प्रयोग कर योग्य प्रत्याशी का चुनाव कर गोरखपुर व प्रदेश के विकास में अपना अहम योगदान देने वाले  प्रत्याशी दे सके जो गोरखपुर का सर्वांगीण विकास कर सके। आज उसी के क्रम में नागरिक सुरक्षा कोतवाली संभाग की महिला वार्डनो ने जिलाधिकारी कार्यालय पर मतदाताओं को जागरूक करने के लिए रंगोली बनाकर मतदाताओं को जागरूक करने का कार्य किया जहां जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिलाधिकारी विजय किरन आनंद ने रंगोली देखकर रंगोली बनाने वाली महिला वार्डनो का उत्साहवर्धन करते हुये कहां की इसी तरह मतदाताओं को अपने हुनर के मार्फत मतदान करने के लिए जागरूक करती रहें जिससे अधिक से अधिक  मतदाता अपने मतदान केंद्रों पर पहुंचकर मतदान कर गोरखपुर को गौरवान्वित होने का सौभाग्य दे सके। इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी /जिलाधिकारी विजय किरन आनन्द सहायक उपनियंत्रक वेद प्रकाश यादव स्वीप संयोजक /डिवीजनल वार्डेन कोतवाली विकास जालान  स्टाफ अफसर मनोव्वर सुल्ताना साधना श्रीवास्तव  मिलन अग्रवाल मौजूद रहे।

No comments