प्रदेश का किसान बदल देगा उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री अनिल यादव - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

प्रदेश का किसान बदल देगा उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री अनिल यादव

 


लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सपा नेता अनिल यादव ने अपने सहयोगियों और लाइव के माध्यम से को संबोधित करते हुए मौजूदा विधानसभा चुनाव पर समाजवादी पार्टी के प्रति लोगों के रुझान को लेकर कहां की मौजूदा स्थिति सिर्फ समाजवादी पार्टी की एक तरफा जीत ही नहीं दिलाती दिख रही है बल्कि उत्तर प्रदेश से भाजपा सरकार जड़ से खत्म होती दिख रही है उन्होंने सपा सरकार में उपलब्धियों को लेकर भी चर्चा की और कहा कि अखिलेश सरकार में हर वर्ग खुशहाल सा और तरक्की के रास्ते पर चल रहा था उस समय सरकार ने गरीबों के लिए भारी मात्रा में साइकिले पेंशन चिकित्सा व्यवस्था को लेकर निशुल्क दवाइयां और जांच छात्रों को लैपटॉप छात्राओं को साइकिल विद्युत व्यवस्था में सुधार करते हैं कई विद्युत उत्पादन इकाइयों का उद्घाटन व शिलान्यास तथा बेरोजगार युवाओं के लिए लाखों की संख्या में भरती निकाली गई थी जिससे प्रदेश की जनता लाभान्वित हुई थी वही मौजूदा सरकार इन सब कार्यों के उलट कार्यों में जनता के 5 साल बर्बाद किए हैं और जनता को बर्बादी अशिक्षा बेरोजगारी भुखमरी के दलदल में धकेलने का काम पुरजोर किया है इस सरकार ने अपनी जन विरोधी नीतियों के चलते समूचे उत्तर प्रदेश की जनता को दयनीय स्थिति में पहुंचा दिया है वही किसान गन्ना भुगतान को लेकर परेशान है साथ ही उसको उन्नत बीज और उर्वरक महगे मूल्यों पर खरीद रहा है और उसके फसल कौड़ियों के दाम दिख रही है ऐसी स्थिति में किसान अब मन बना चुका है कि उत्तर प्रदेश में समाजवादी सरकार बननी चाहिए और प्रदेश का किसान मजदूर युवा बेरोजगार छात्र व्यापारी सभी की मंशा है कि समाजवादी सरकार इसी विधानसभा चुनाव में बने कार्यक्रम में राजेंद्र मिश्रा नीलू सुनील सिंह शिवा चौधरी शिव राम निषाद नरेंद्र सिंह यादव सपना सिंह रीता भारती अमित सोनी अजय बाल्मिक नागेंद्र विभा नीलम आरती राजेंद्र सिंह राजा सहित सैकड़ों की संख्या में लोग लाइक के माध्यम से शामिल रहे।

No comments