बैंक कर्मी की हत्या के मामले में एक संदिग्ध अस्पताल से फरार
रायबरेली। बैंक कर्मी की हत्या के खुलासे की तह तक पहुचने के लिए पुलिस अधीक्षक से लेकर उनके अधीनस्थ अधिकारी और सभी चार टीमे अलग अलग ढंग से संदिग्ध लोगों से पूँछतास करने में जुटी हुई है। उधर पुलिस ने जिस संदिग्ध को उठाया था वह अस्पताल से फरार हो गया है।
गौरतलब तलब है कि मिल एरिया क्षेत्र के श्याम नगर में बीती मंगलवार की रात्रि लगभग 8:30 बजे कानपुर निवासी बैंक कर्मी जय प्रकाश पाल की अज्ञात लोगों ने गोलियों से छलनी कर मौत के घाट उतार दिया था। सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि रात भर बैंक कर्मी का शव बाहर पड़ा रहा लेकिन इसकी भनक ना तो मोहल्ले वासियों को मिली और ना ही पुलिस को । बुधवार को पुलिस को सूचना मिली तो मौके पर पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार सहित फॉरेंसिक टीम व अन्य पुलिस अधिकारियों ने मौका-ए-वारदात स्थल का निरीक्षण किया था। एसपी के निर्देश पर गठित चार टीमें हत्या आरोपियों और हत्या की वजह खंगालने में जुटी है। पुलिस हत्या की महत्वपूर्ण क्लू को खोज रही है कि बैंक कर्मी की हत्या आखिर क्यों और कैसे की गई इन तमाम पहलुओं को लेकर पुलिस साक्ष्य खंगालने में जुटी है। हालांकि हत्या के बाद वारदात की दिशा को भ्रामक रूप दिया जा रहा है लेकिन पुलिस का मानना है कि जब तक महत्वपूर्ण साक्ष्य पुलिस के हाथ नहीं लगेंगे तब तक कुछ कहा नहीं जा सकता है। चर्चा तो यह भी है कि कही टारगेट मकान मालिक तो नहीं रहा और उसे ही निपटाने हत्यारोपी तो नहीं आए थे। क्योंकि जिस मकान में बैंक कर्मी किराए पर रहता था उस मकान मालिक का गांधीनगर स्थित एक मकान की खरीदारी के दौरान उससे और कुछ लोगों के बीच कहासुनी भी हुई थी जिसकी शिकायत मकान मालिक ने मुख्यमंत्री के नाम संबोधित सिकायत पोर्टल पर की थी लेकिन शिकायत का निस्तारण नहीं हो सका था। शायद वह रंजिश तो नहीं अंदर ही अंदर पनप रही थी और बैंक कर्मी बलि का बकरा बन गया हो और हत्यारोपियों से चूक हो गई हो। क्योंकि जिस तरह से बैंक कर्मी को एक साथ कई गोलियां दागकर छलनी किया गया है ऐसा प्रतीत होता है कि हत्यारोपियों के दिमाग में आया हो कि बैंक कर्मी जीवित रह जाएगा तो वह उनकी पोल खोल सकता है। हालांकि यह सब चर्चा का विषय है लेकिन पुलिस तमाम महत्वपूर्ण चीजों को लेकर भी काम कर रही है। कहा जा रहा है कि पुलिसिया पड़ताल अगर सही दिशा में हुई तो चौंकाने वाले तथ्य सामने आ सकते हैं।
उधर पुलिस ने जिस शख्स को पूँछताछ के लिए थाने लाई थी वह जिला अस्पताल से बीती ही रात से फरार हो गया। शख्स फरार होने की कड़ी को पुलिस बड़ी ही सावधानी से नजर रख रही हैं और उसकी लगातार तलास भी कर रही है।
पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने बताया है कि
पुलिस टीमें बखूबी जिम्मेदारी के साथ साक्ष्य जुटाने में लगी है जब तक महत्वपूर्ण क्लू नहीं मिलता है तब तक कुछ कहा नहीं जा सकता है इतना जरूर है कि जल्द मामले का खुलासा होगा।
Post a Comment