मोदी सरकार ने दिया किसानों को सम्मान विपक्षियों ने सिर्फ किसानों को बरगलाने का काम किया है रेखा वर्मा सांसद भाजपा - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

मोदी सरकार ने दिया किसानों को सम्मान विपक्षियों ने सिर्फ किसानों को बरगलाने का काम किया है रेखा वर्मा सांसद भाजपा



रिपोर्ट मोहम्मद सलमान 

 बलरामपुर  विधानसभा उतरौला में भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित किसान मोर्चा/पिछड़ा मोर्चा महासम्मेलन में हजारों के विशाल जनसैलाब के रूप में उतरौला विधानसभा क्षेत्र के अन्नदाता किसान भाइयों ने सम्मिलित होकर आगामी 2022 में उत्तर प्रदेश की उन्नति तरक्की एवं विकास के लिए पुनः भारतीय जनता पार्टी को प्रचंड बहुमत से विजयी बनाने का संकल्प लिया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मा०राष्ट्रीय उपाध्यक्ष/सासंद घौरहरा श्रीमति Rekha Verma रेखा वर्मा जी एवं मुख्य अतिथि मा०राज्यसभा सासंद श्री अशोक बाजपेई जी उपस्थित रहे। उक्त अवसर पर-मा०राज्यमंत्री/विधायक बलरामपुर सदर श्री पल्टू राम जी,मा०विधायक तुलसीपुर श्री कैलाश नाथ शुक्ला जी,मा०विधायक श्री शैलेश कुमार सिंह"शैलू जी,जिलाध्यक्ष श्री प्रदीप सिंह जी,जिला अध्यक्ष पिछड़ा मोर्चा श्री दुष्यन्त वर्मा जी,जिला अध्यक्ष किसान मोर्चा श्री शिव बहादुर सिंह जी,विधानसभा प्रमुख श्री सुधीर श्रीवास्तव जी, विधानसभा प्रभारी सहित सम्मानित किसान साथी उपस्थित रहे

No comments