एम एल के पी जी कॉलेज में चल रहे संस्थापक सप्ताह के पांचवे दिन क्विज व हिंदी निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। क्विज में कुलदीप तिवारी व पुलकित द्विवेदी की टीम अव्वल रही
रिपोर्ट मोहम्मद सलमान
बलरामपुर एम एल के पी जी कॉलेज में चल रहे संस्थापक सप्ताह के पांचवे दिन क्विज व हिंदी निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। क्विज में कुलदीप तिवारी व पुलकित द्विवेदी की टीम अव्वल रही कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए महाविद्यालय प्राचार्य प्रोफेसर जे पी पाण्डेय ने कहा कि क्विज प्रतियोगिता आपके बौद्धिक विकास के लिए आवश्यक है। छात्र-छात्राओं को ऐसे कार्यक्रमों में बढ़-चढ कर प्रतिभाग करना चाहिए। डॉ मोहिउद्दीन अंसारी के संयोजकत्व में आयोजित प्रतियोगिता में सर्वाधिक अंक प्राप्त कर कुलदीप व पुलकित टीम प्रथम,रमन शुक्ल व अभिषेक तिवारी की टीम द्वितीय व राहुल द्विवेदी व महावीर यादव तथा विवेक वर्मा व मोहित सिंह की टीम संयुक्त रूप से तृतीय स्थान पर रही। वहीं डॉ विमल प्रकाश वर्मा के संयोजकत्व में नई शिक्षा नीति और छात्रों का भविष्य विषय पर हिंदी निबंध लेखन प्रतियोगिता का भी आयोजन हुआ इस अवसर पर तबस्सुम फरखी, डॉ तारिक कबीर,डॉ एस पी मिश्र,डॉ अनामिका सिंह,डॉ रेखा विश्वकर्मा, डॉ डॉ वीणा सिंह,डॉ प्रखर ,डॉ अजहरुद्दीन, डॉ के के सिंह,डॉ मसूद मुराद,लेफ्टिनेंट डॉ देवेन्द्र कुमार चौहान आदि मौजूद रहे
Post a Comment