रजनी का सपना था कि अफ्रीका की सबसे बड़ी चोटी पर विजय प्राप्त कर तिरंगा फहरा
देश के लिए गर्व की बात 07,01,2022 को संत कबीर नगर की बेटी ने किया अफ्रीका की सबसे ऊंची चोटी किलमिंजारू जो दुनिया की 7 सबसे ऊंची चोटियां में से एक है पर तिरंगा फहराकर किया फतह
देश की एक मात्र नर्स बेटी रजनी ने 16 सदस्यों की टीम के साथ 06,01,2022 को रात्रि 11.15 मिनट पर चढ़ाई शुरू किया जो अकेले भारतीय टीम की प्रतिनिधित्व कर रही थी और अगले दिन 05.30 मिनट पर सुबह मात्र 3 लोग सफलता प्राप्त कर पाए जिसमे भारत से तिरंगा फहराने का सौभाग्य रजनी साव को मिला,पर्वत से वापस आने पर ऑक्सीजन लेवल कम होने की वजह से स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में 3 दिन रोका गया और अब पूर्ण स्वस्थ होने पर विजय के साथ देश वापस हो रही है
रजनी ने अपने विजय का श्रेय अपने माता पिता,जिलाधिकारी,पुलिस अधीक्षक,मुख्यविकास अधिकारी,मुख्य चिकित्साधिकारी संत कबीर नगर को जिन्होंने सहयोग किया और आत्मबल बढ़ाया था,साथ ही उन सभी सहयोगियों को जिन्होंने उन्हें मदत किया और विशेष रूप से यूथ आइकॉन प्रदीप सिसोदिया को जिन्होंने प्रत्येक स्तर से सहयोग और मार्गदर्शन तथा हौसला बढ़ाए रखा
देश के बेटियों के लिए रजनी साव आज एक प्रेरणा की श्रोत है
देश वापस आने पर समाजसेवी एवम यूथ आइकॉन प्रदीप सिसोदिया द्वारा किया जायेगा सम्मान समारोह
जनपद की बेटी रजनी साव जो ग्राम कर्मा,पोस्ट उमरिया बाजार,धनघटा,संत कबीर नगर की रहने वाली हैं
जिसने देश के विभिन्न पर्वतों की चोटियों को फतह करके रिकॉर्ड बनाया है और प्रमाणपत्र प्राप्त किया है,वर्तमान में स्वास्थ्य विभाग में एएनएम के पद पर कार्यरत भी हैं,
रजनी का सपना था कि अफ्रीका की सबसे बड़ी चोटी पर विजय प्राप्त कर तिरंगा फहरा कर भारतीय राष्ट्रगान गाने की थी जिसे उन्होंने 7 जनवरी को पूरा किया
प्रदीप सिसोदिया ने कहा की जिस तरह से रजनी साव ने जनपद का मान बढ़ाया है उसी तरह से सभी प्रतिभाशाली बच्चों को अवसर मिलना चाहिए और मैं सदैव युवा प्रतिभाओं के सहयोग हेतु सहयोग करता रहूंगा
Post a Comment