कांग्रेस के आर्य नगर प्रत्याशी ने पर्चा दाखिल किया - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

कांग्रेस के आर्य नगर प्रत्याशी ने पर्चा दाखिल किया


कानपुर, कांग्रेस कमेटी के आर्य नगर उम्मीदवार प्रमोद जायसवाल ने नगर के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचकर अपना पर्चा दाखिल कर कहां की भ्रष्टाचार हटाना है कांग्रेस सरकार बनाना है बातें कितनी सच होती हैं यह तो समय ही बताएगा आगे कहा कि भाजपा सरकार में महंगाई बेरोजगारी चरम सीमा पर है लायन आर्डर की धज्जियां उड़ी हुई है व्यवस्था को ठीक करना। नगर अध्यक्ष कांग्रेस नौशाद अली मंसूर संजीव दरयाबादी, अतहर नईम आदि लोग मौजूद रहे।

No comments