अमिताभ बाजपेई ने कलेक्ट्रेट पहुंचे, प्रस्तावक के साथ नामांकन कराया - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

अमिताभ बाजपेई ने कलेक्ट्रेट पहुंचे, प्रस्तावक के साथ नामांकन कराया


 कानपुर, समाजवादी पार्टी 214- आर्यनगर प्रत्याशी अमिताभ बाजपेयी ने बाबा आनंदेश्वर परमट दरबार के दर्शन के बाद आयोग के नियमों का पालन करते हुए बिना भीड़ को साथ लिये। मात्र एक दर्जन सपा कार्यकर्ताओं के साथ कचहरी स्थित एसीएम के कार्यालय पहुंचे और प्रस्तावक के साथ नामांकन कराया। नामांकन गेट तक सुरेश गुप्ता, एड. नसीरूद्दीन, नीरज सिंह, एड. हरीओम पांडे, मोनू गुप्ता, सपा जिलाध्यक्ष डॉ. इमरान सहित कुछ वरिष्ठ ही साथ मौजूद थे।नामांकन कराने के बाद प्रत्याशी सहित सभी नेताओं ने कहा कि आर्यनगर की जनता उनके संघर्ष तथा विकास कार्यों से प्रभावित है। इसलिए सभी लोग पूरी तरह मदद कर रहे है। बाजपेयी ने कहा कि उन्हें अपने कार्यकाल में अपनी विधानसभा के अलावा भी जो मदद के लिए आया उसकी हरसंभव मदद की। इसी का परिणाम है कि सभी युवा कार्यकर्ता और वरिष्ठ उनके लिए क्षेत्र में वोट मांगने का कार्य कर रहे है।साथ में सुरेश गुप्ता (आर.एल.डी.), एड. नसीरुद्दीन जी, नीरज सिंह, एड. हरीओम पांडे, एड. स्वतंत्र जायसवाल एवं नगर अध्यक्ष डा. इमरान, पार्षद अभिषेक गुप्ता मोनू (महासचिव), अमित मेहरोत्रा बबलू, सर्वेश यादव, एड. मधु यादव, सिराज हुसैन, नसीम अहमद, सिद्धार्थ जैन, कृष्णानंद झा, कृष्णा शर्मा, बिल्लू बाल्मीकि आदि मौजूद रहे।

No comments