जमीयत उलेमा-ए-बलरामपुर का गठन
रिपोर्ट मोहम्मद सलमान
जमीयत उलेमा-ए-बलरामपुर की स्थापना के लिए जामा मस्जिद सादुल्ला नगर में असर की नमाज के बाद एक विशेष बैठक आयोजित की गई।जमीत उलेमा उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष हजरत मौलाना अब्दुल रब्ब साहिब आज़मी और हजरत मौलाना कलीमुल्लाह साहिब जमीयत उलेमा उत्तर प्रदेश के सचिव ने दौरा किया मौलाना मुहम्मद कासिम सईदी ने निदेशक के कर्तव्यों का पालन किया जमीयत उलेमा उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष हजरत मौलाना अब्दुल रब साहिब आजमी ने मजलिस के सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि जमीयत उलेमा का नेतृत्व उन हाथों में है जो देश एवं देशवासियों के सेवा में दिल व जान से लगे हुए हैं, समिति के सभी ग्यारह सदस्यों को समिति के लिए सर्वसम्मति से चुना गया था
कारी अब्दुल माबूद साहब
मौलाना मुहम्मद आसिफ साहब उतरौला
मौलाना आलमगीर कासमी साहब मौलाना जुबैर साहब महाराज गंज तुलसीपुर मौलाना वजीहुल्लाह कासमी साहब
मौलाना अज़ीम अल हुदा साहिब अतरोला
मौलाना मोहम्मद कासिम सईदी साहब
मौलाना अब्दुल कादिर साहिब इमाम मौलाना निजामुद्दीन कासमी साहब मौलाना मुहम्मद ओसामा साहब मौलाना रशीदुद्दीन साहब (संयोजक)
अंत में उत्तर प्रदेश के जमीयत उलेमा के अध्यक्ष हज़रत मौलाना अब्दुल रब्ब साहब आजमी की दुआ के साथ सत्र का समापन हुआ।बैठक में बड़ी संख्या में विद्वान मौजूद थे।
Post a Comment