संविदा कर्मचारी संघ व MD पावर कार्पोरेशन के बीच वार्ता विफल - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

संविदा कर्मचारी संघ व MD पावर कार्पोरेशन के बीच वार्ता विफल



लखनऊ उत्तर प्रदेश पावर कार्पोरेशन के सहयोगी निगमों द्वारा मानक से कम कर्मचारियों कि तैनाती कर कार्य कराने,आउटसोर्स कर्मचारियों कि छंटनी करने,55 वर्ष का हवाला देकर कार्य से हटाने,हटाए गए कर्मचारियों के वेतन का भुगतान न करने, नियम विरुद्ध फेसियल एटेंडेंस लगाने का दबाव बनाने, कार्य के अनुरूप अनुबंध न करने, वेतन भुगतान में भेदभाव करने, घायल कर्मचारियों का कैशलैस इलाज न कराने,ई पी एफ घोटाले कि जांच न कराने आदि के खिलाफ उत्तर प्रदेश पावर कार्पोरेशन निविदा/ संविदा कर्मचारी संघ लखनऊ द्वारा 15 मई 2025 को शक्ति भवन लखनऊ पर सत्याग्रह करने कि घोषणा किया गया है।


आज जिला प्रशासन के प्रयास से दोपहर 2 बजे संगठन पदाधिकारियों व MD पावर कॉरपोरेशन के बीच लगभग एक घंटा तक वार्ता हुई जो बिफल रही।


संगठन द्वारा बिजली आउटसोर्स कर्मचारियों से कल दिनांक 15 मई 2025 को अधिक से अधिक संख्या में शक्ति भवन लखनऊ पर सत्याग्रह में भाग लेने का अनुरोध किया गया।

No comments