स्वास्थ्य कर्मियों व नगर पालिका परिषद के कमर्चारियों सहित आमजन को लगा बूस्टर डोज - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

स्वास्थ्य कर्मियों व नगर पालिका परिषद के कमर्चारियों सहित आमजन को लगा बूस्टर डोज


हाटा,कुशीनगर, उत्तर प्रदेश।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हाटा पर कुल तीन टीकाकरण बूथ बनाये गये है। जिसमें आज दिन मंगलवार को शाम 4 बजे तक तीनों बूथों पर कुल 650 लोगों को कोरोनारोधी टीका लग चुका था और लोगो को लगना जारी था। जिसमें प्रथम बूथ पर 18 प्लस व 45 प्लस के प्रथम व द्वितीय डोज के 361 व्यक्तियों को तो द्वितीय बूथ पर 15 से 17 वर्ष के कुल 160 बच्चों को प्रथम डोज लगा तो तृतीय बूथ पर कुल 129 लोगों को बूस्टर डोज लगा जिसमें चिकित्सक,स्वास्थ्यकर्मी,नगरपालिका परिषद के कर्मचारियों व आमजन जिनको 9 माह पूर्व दूसरा डोज लगा था उनको लगा। बूस्टर डोज लगवाने में प्रमुख रूप से प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ एल बी यादव,डॉ निधि उपाध्याय,ईओ नगरपालिका परिषद अजय कुमार सिंह,स्वास्थ्यकर्मी आशुतोष कुमार मिश्र,राजकुमार चौधरी,प्रगति श्रीवास्तव,किरन चौहान,सन्ध्या सिंह,शीतल,मुनीब अहमद आदि रहे। बूस्टर डोज लगवाने के बाद किसी को कोई दिक्कत नही हुई। बूस्टर लगवाने वाले सभी उत्साहित दिखे और उनका एक स्वर में कहना था कि अब हम कोविड के नियमों का पालन करते हुये कोरोना के तीसरी लहर से अपने को सुरक्षित रखेंगे। 
टीकाकरण टीम में ब्रजेश उपाध्याय,शरतेन्दु शुक्ला,कामिनी विश्वकर्मा,प्रिया सिंह,कांतिबाला,सोनी वर्मा,नीतू यादव,अंजली,प्रेम सुंदरी आदि मौजूद रहे।


No comments