वैश्य व्यापारी समाज का सम्मान केवल सपा में अभिमन्यु गुप्ता - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

वैश्य व्यापारी समाज का सम्मान केवल सपा में अभिमन्यु गुप्ता


कानपुर,वैश्य समाज विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी का समर्थन करेगा।वैश्य समाज ज़्यादा से ज़्यादा मतदान करे और अपनी ताकत दिखाए इस बात का अभियान वैश्य महासंगठन प्रदेश के जिलों में चलाएगा।आज वैश्य महासंगठन की बैठक में ये निर्णय हुए।राष्ट्रीय संस्थापक अभिमन्यु गुप्ता ने कहा की आज वैश्य समाज को उनकी गिनती के अनुरूप अधिकार नहीं मिलता जबकि वैश्य समाज की लगभग 90 प्रतिशत उपजातिगण पिछड़े की श्रेणी में आती हैं।।वैश्य समाज के गरीब व कमज़ोर वर्ग को भी आरक्षण में बराबर का हक मिलना चाहिए। वैश्य समाज  का राष्ट्र निर्माण व अर्थव्यवस्था में सबसे अहम योगदान है पर राजनैतिक अधिकारों के वक़्त वैश्य समाज को हमेशा नज़रंदाज़ किया जाता है। वैश्य समाज समेत हर जाति की गिनती होनी चाहिए।अब सब कुछ आधार कार्ड से लिंक्ड है तो हर समाज की गिनती होनी चाहिए ताकि गिनती के अनुसार वैश्य समेत हर समाज को अधिकार मिले।प्रदेश अध्यक्ष संजय बिस्वारी ने कहा की जिसकी जितनी भागेदारी उसकी उतनी हिस्सेदारी के नियम का पालन अब करने का वक़्त आ गया है।अगर वैश्य समाज के गरीब कमज़ोर परिवारों को पिछड़ा वर्ग में शामिल कर आरक्षण दिया जाएगा तो देश मज़बूत होगा। वैश्य महासंगठन के उत्तरप्रदेश अध्यक्ष युवा शुभ गुप्ता ने कहा कि प्रदेश में लगभग 20 प्रतिशत वैश्य हैं।सही गिनती होनी चाहिए ताकि पता तो चले कि हम कितने हैं और हमें क्या मिल रहा है।वैश्य समाज सबसे ज़्यादा टैक्स देता है पर निर्णायक ताकत कभी वैश्य समाज के हाथ में नहीं रहती।यह अन्याय है और अब बदलाव की ज़रूरत है।ज़रूरी है कि चुनाव में वैश्य समाज ज़्यादा से ज़्यादा मतदान करके अपनी ताकत दिखाए।

No comments