कालाबाजारी का कारोबार जिला बलरामपुर में बड़ी तेजी से
रिपोर्ट ताजुद्दीन की रिपोर्ट
बलरामपुर सरकारी गल्ले की दुकान पर गरीबों को मिल रहा है
कम राशन तहसील उतरौला के अन्तर्गत ग्राम करगहीया बगहीया के कोटेदार दिलबरा ग्रामीणों ने बताया पाटन दीन मोहम्मद आसींन प्रदीप कुमार रामसूरत ने बताया हर महीना हम लोगों को गल्ला कम दिया जाता है । और जब हम लोग आवाज उठाते हैं तो हमें धमकी दिया जाता है कि लेना हो तो राशन लो वरना यहां से जाओ और यहा से जाओ कही भी ले सकते हो आप राशन और सरकार देश के सभी गरीबों को इस दौरान जीवन यापन करने के लिए प्रधानमंत्री गरीबों कल्याण योजना के तहत राशन कार्ड धारकों को निशुल्क खदान मुहिया करा रही है वही कोटेदार दिलबरा गरीबों को यूनिट कम दे रही है। और गरीबों के जीवन के साथ खिलवाड़ कर रही है। ग्रामीणों का कहना है कि हमारा गल्ला काटकर कर रही है कालाबाजारी ऐसे लोग पर जांच करके उचित कार्रवाई करनी चाहिए
Post a Comment