कालाबाजारी का कारोबार जिला बलरामपुर में बड़ी तेजी से - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

कालाबाजारी का कारोबार जिला बलरामपुर में बड़ी तेजी से


 रिपोर्ट ताजुद्दीन की रिपोर्ट 

बलरामपुर सरकारी गल्ले की दुकान पर गरीबों को मिल रहा है


कम राशन तहसील उतरौला के अन्तर्गत ग्राम करगहीया बगहीया के कोटेदार दिलबरा ग्रामीणों  ने बताया पाटन दीन मोहम्मद आसींन प्रदीप कुमार रामसूरत  ने बताया हर महीना हम लोगों को गल्ला कम दिया जाता है । और जब हम लोग आवाज उठाते हैं तो हमें  धमकी दिया जाता है कि लेना हो तो राशन लो वरना यहां से जाओ और यहा से जाओ कही भी ले सकते हो आप राशन और सरकार देश के सभी गरीबों को इस दौरान जीवन यापन करने के लिए प्रधानमंत्री गरीबों कल्याण योजना के तहत राशन कार्ड धारकों को निशुल्क खदान मुहिया करा रही है वही कोटेदार  दिलबरा गरीबों को यूनिट कम दे रही है। और गरीबों के जीवन के साथ खिलवाड़ कर रही है। ग्रामीणों का कहना है कि हमारा गल्ला काटकर कर रही है कालाबाजारी ऐसे लोग पर जांच करके उचित कार्रवाई करनी चाहिए

No comments