विधायक इरफान सोलंकी ने जनता से किया जनसंपर्क - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

विधायक इरफान सोलंकी ने जनता से किया जनसंपर्क


कानपुर ,कंघी मोहाल बेरीवाला हाता वार्ड 97  पार्षद प्रत्याशी मोहम्मद अहमद गुड्डू के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी के विधायक इरफान सोलंकी का कमरा बैठक का आयोजन किया गया जिसमें समाजवादी पार्टी की नीतियों को बताया गया आगामी 2022 के चुनाव के आगाज हो चुका है सभी सियासी नेता अपने नेताओं के साथ जनता को वोट के लिए अपने किए गए कार्यों को याद दिला रहे देखना यह किसके हित में जनता वोट देती है यह तो समय बताएगा।बैठक के दौरान वसीम आरिफ,अज़ीम आरिफ, शमसुद्दीन, इश्तियाक अंसारी, हाजी मुमताज,शावेज़ अनवर, इत्यादि लोग उपस्थित हुए।


No comments