कीडस इंडिया वर्लड और वर्लडवाइड का ग्रांड फिनाले का आयोजन
कानपुर, वी0वी0एंन एंटेरटेंत्मेंट की तरफ से मिस्टेर मिस मिसेज और कीडस इंडिया वर्लड और वर्लडवाइड का ग्रांड फिनाले दूर्गा लान मे सम्पन किया गया ज़िसमे जूनियर कटेगरी मे निशिता और अन्त्रा विनेर रही ,सीनियर मे वीरदा,परी और पूजा विनेर रही,मिस्टर मे य़श और अमन ने खिताब अपने नाम किया , मिस उत्तरप्रदेश और उत्तराखण्ड की विनर उन्नाती और रनरअप व्यशनवी हुई , छोटे बचो मे अंविका और सिधेशवर जीते,मिसेज में सुष्मिता ,जलपा, स्वाती, रानी , उदीपना , जीते कार्यकरम के आयोजक विक्की ने बताया की जो भी बचे जीते हैं उनहे व्यशनो देवी की ट्रीप उपहार मे मिली हैं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मे अरविंद सिह और रजत सिह मौजूद रहे!
Post a Comment