धिक्कार सभा मे योगी सरकार के खिलाफ आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओ ने की घोर निन्दा
कानपुर,धिक्कार सभा मे योगी सरकार के खिलाफ आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओ ने घोर निन्दा की और उनके साथ झूठे वादो से नाराज होकर एक निन्दा प्रस्ताव रखा गया और सरकार के लिए हल्ला बोला जिसमे ममता सिंह कृष्णादेवी प्रमिला सुनीता शशीलता शकुन्तला आदि ने सम्बोथित किया नेतृव्य जिला अधयक्ष हीरावती के द्वारा किया गया
सरकार के अर्थशास्त्रियों ने किस गणित तथा कैसे आंगनवाड़ी कर्मचारियों के चूल्हे जलेंगे का क्या हिसाब लगाया है इस पर सरकार को शर्म आनी चाहिए| बेहद दुख वे निराशा की बात है कि सरकार ने जबरन रिटायर बुजुर्ग आंगनवाड़ी कर्मचारियों के बारे में कुछ नहीं सोचा अब किस मुंह से सरकार महिला सशक्तिकरण की बात करेगी|
सरकार ने अपने पूरे कार्यकाल में जो यह अति मामूली वृद्धि की है तथा काम का बोझ आंगनवाड़ी कर्मचारियों पर बढ़ाया है, उनसे प्राइमरी के शिक्षक के समान कार्य कराए जाने की तैयारी है, साथ ही रिटायर आंगनवाड़ी कर्मचारियों का भारी अपमान किया है तथा प्रमोशन सहित अन्य सभी व पूर्व के समझौतों को पूरी तरह दरकिनार किया है वह अक्षमय है, इसलिए आंदोलन जारी रहेगा अपने हक को वह जायज मांगों के लिए एसोसिएशन प्रदेश की आंगनवाड़ी कर्मचारियों को उनके शानदार आंदोलन के लिए बधाई देती है तथा उनके बहादुआना संघर्ष को सलाम करती है तथा आंदोलन को आगे बढ़ाने का आव्हान करते हुए सरकार से पुनः मांग करती हैं कि प्रोत्साहन भत्ते को नियमित मानदेय बढ़ोतरी में बदलने का शासनादेश जारी करने की कार्यवाही तथा रिटायर आंगनवाड़ी कर्मचारियों को पेंशन देने की कार्यवाही प्रारंभ करने की कृपा करें सधन्यवाद शशि वाला प्रदेश महासचिव आंगनवाड़ी कार्यकत्री एवं साहिका वेलफेयर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश इत्यादि लोग मौजूद रहे!
Post a Comment