बढ़ती महंगाई के विरोध में समाजवादी जन चेतना यात्रा निकली गई
कानपुर। समाजवादी पार्टी के कल्याणपुर विधानसभा से टिकट के दावेदार मानवेंद्र प्रताप सिंह की अगुवाई में भाजपा सरकार में बढ़ रही
महंगाई ,भ्रष्टाचार,अपराध,बेरोज़गारी के विरोध में समाजवादी जन चेतना यात्रा का आयोजन हुआ।यह यात्रा गुरुदेव पैलेस चौराहा से शुरू होकर आई॰आई॰टी॰ कानपुर से होते हुए वापस विकास नगर चिड़ियाघर रोड पर सम्पन्न हुई।इस यात्रा में प्रमुख रूप से अंकित सैनी ज़िला उपाध्यक्षअश्वनी दिवाकर ज़िला सचिव शरद पांडेय राष्ट्रीय सचिव,राहुल सविता,आयुष जनसेवक,कुलदीप अवस्थी,राघवेंद्र सिंह,मोहित शुक्ला,अभिषेक यादव,अकील अहमद,,मोनू कुशवाह,निर्मल शर्मा,मुकेश निषाद,मीना गौतम,आशीष,संगीता यादव, सहित सैकड़ों समाजवादी विचारक उपस्थित रहे।
Post a Comment