जन विरोधी सरकार को जनता यूपी से खदेड़ने में जुटी अनिल यादव - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

जन विरोधी सरकार को जनता यूपी से खदेड़ने में जुटी अनिल यादव

 


लखनऊ। उत्तर प्रदेश राजधानी लखनऊ में सपा नेता अनिल यादव जगह-जगह पहुंच करके वर्चुअल मीटिंग की इसी क्रम में लखनऊ मेट्रो में भ्रमण करते हुए प्रदेश के कई हिस्सों के लोगों को संबोधित किया।

उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि लखनऊ की मेट्रो सिर्फ लखनऊ की नहीं बल्कि देश और प्रदेश की तरक्की का प्रतीक है क्योंकि विकास करने के लिए सरकार की मनसा सबसे ज्यादा मायने रखती है।

समाजवादी सरकार में जिस तरह से बड़े-बड़े कार्यों के लिए योजना बनाई थी और उसे धरातल पर उतारा गया था आज समूचे देश के लिए उदाहरण बन कर सामने आ रहा है। क्योंकि प्रदेश का कोई हिस्सा कोई वर्ग समाजवादी सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों से अछूता नहीं था।  समाजवादी सरकार ने अपने कार्यकाल में विकास के जिन विकास के पैमानों को छुआ था वह आज भी भाजपा सरकार से अछूता है। 

किसी देश की तरक्की तभी संभव है जब वहां के लोग शिक्षित हो इस बात को ध्यान में रखते हुए समाजवादी सरकार ने निशुल्क शिक्षा, साथ ही स्कूलों और अध्यापकों की उचित व्यवस्था, स्वास्थ्य व्यवस्था के लिए समाजवादी सरकार ने कई नए चिकित्सालय का निर्माण व लोकार्पण समाजवादी सरकार ने विद्युत व्यवस्था के लिए कई विद्युत उत्पादन इकाइयों का शिलान्यास व लोकार्पण वही मार्ग व्यवस्था को देखते हुए कई एक्सप्रेस वे और मार्गों का लोकार्पण और शिलान्यास जैसे विकास कार्यव योजनाएं सपा सरकार नहीं चलाई थी। साथ में समाजवादी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ प्रदेश सचिव सुनील सिंह शिवा पूर्व प्रदेश सचिव नरेंद्र सिंह यादव नीलू मिश्रा चौधरी शिवराम निषाद अरविंद वही जनपदों से

कानपुर लखनऊ उन्नाव सीतापुर बाराबंकी हरदोई गोंडा बहराइच बलरामपुर अंबेडकर नगर सुल्तानपुर आजमगढ़ सहित कई जनपदों के लोग लाइव के माध्यम से जुड़े रहे।

No comments