क्षेत्रीय जनता ने किया विधायक का भव्य स्वागत
कानपुर, 2022 के चुनाव को देखते हुए प्रत्याशी अपनी अपनी विधानसभाओं में किए गए कार्यो के बल पर जनता से रूबरू हो रहे हैं चुनाव नजदीक है वोटरों में उत्सुकता है कि कोई अपना जाना पहचाना जनता की कार्यों को करने के लिए सदैव रहने वाला व्यक्ति हो लेकिन देखना यह की 2022 में किसकी सरकार बनेगी अभी कुछ भी कहना मुश्किल है इसी संदर्भ में समाजवादी पार्टी के तीन बार के सीसामऊ विधानसभा के विधायक हाजी इरफान सोलंकी का जनता ने इशरत अली के नेतृत्व में स्वागत किया! विधायक सोलंकी ने जनता से अपील की अगर मैंने कुछ अच्छे कार की हूं तो आप मुझे चुनिए, मौसम आया जाया करते हैं लेकिन इरफान सोलंकी जनता के लिए सदैव सेवा के लिए है! कार्यक्रम का संचालन क्षेत्रीय पार्षद भोलू ने किया!इस अवसर पर इशरत अली हाजी मंजूर चौधरी मोहम्मद अज़हर तहसीन शादाब आदि लोग उपस्थित रहे!
Post a Comment